
पटना। मोदी सरकार में मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाकर मारने की धमकी देने वाला बिहार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। बिहार पुलिस ने चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी मोहम्मद मिराज को रविवार को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। चिराग पासवान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए बम से उड़ाकर मार देने की धमकी दी गई थी।
एलजेपी (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट के मुताबिक 10 जुलाई को चिराग पासवान को इंस्टाग्राम के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस धमकी की गंभीरता को देखते हुए चिराग की पार्टी की ओर से पटना पुलिस के साइबर सेल में शिकायत दी गई थी। केंद्रीय मंत्री और एनडीए के बड़े नेता चिराग पासवान को धमकी मिलने की जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई। जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस के साइबर सेल ने आईपी एड्रेस का पता लगाया और उसके आधार पर आरोपी मोहम्मद मिराज के बारे में जानकारी मिली। जिसे समस्तीपुर पुलिस से शेयर किया गया। नतीजे में चिराग पासवान को धमकी देने वाला मिराज दबोच लिया गया।
बिहार में कानून और व्यवस्था पर आजकल विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। राज्य में एक हफ्ते में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका समेत 17 लोगों की बदमाश हत्या कर चुके हैं। ऐसे में अपनी ही सरकार के घटक दल एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी देने के मामले को सीएम नीतीश कुमार के अलावा पुलिस ने भी बहुत गंभीरता से लिया। खुद को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद चिराग पासवान ने भी तेवर सख्त किए थे। चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूछा था कि बिहार के और कितने लोग हत्या की भेंट चढ़ेंगे? चिराग पासवान ने ये भी पूछा था कि समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?