newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyderabad: पुलिस को धमकाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी पर एक्शन, हैदराबाद में दर्ज हुआ केस

Hyderabad: वीडियो में देखा जा सकता है कि अकबरुद्दीन ओवैसी पुलिस को धमकाते हुए कहते है कि तुमको लगा मैं कमजोर हो गया.. अभी भी बहुत हिम्मत है छेड़ो मत.. अभी 5 मिनट और बोलूंगा..कोई माई के लाल पैदा नहीं हुआ है जो मुझे रोक दे..अगर मैंने इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा..दौड़ाएं?

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी मंच से सबके सामने खुलेआम पुलिसकर्मी को धमकाते हुए नजर आ रहे है। पुलिस को धमकाने के मामले में अब उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिसकर्मी को धमकाने के मामले में AIMIM विधायक पर एक्शन लिया गया है। दरअसल हैदराबाद में पुलिस ने ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। संतोष नगर थाने में अकबरुद्दीन ओवेसी के खिलाफ धारा   353, 506 के तहत जान से मारने के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि विवेचना करने के बाद कार्रवाई करेगी। ऐसे में अकबरुद्दीन को पुलिस को धमकी देना काफी महंगा साबित पड़ रहा है। बता दें कि तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। अकबरुद्दीन ओवैसी चंद्रयानगुट्टा विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। चुनाव के मद्देनजर अकबरुद्दीन एक चुनावी जनसभा को सभा संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पुलिसकर्मी ने समय की याद दिलाते हुए जूनियर ओवैसी को भाषण खत्म करने का इशारा किया था। इसके बाद AIMIM विधायक बौखला जाते है।

वो स्टेज से भारी भीड़ के सामने पुलिस को ना सिर्फ धमकाते है, बल्कि उन्हें वहां भागने के लिए भी कह देते है। बता दें कि चुनावी राज्य में रात 10 बजे के बाद जनसभा करने की अनुमति नहीं है। सोशल मीडिया पर अकबरुद्दीन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि अकबरुद्दीन ओवैसी पुलिस को धमकाते हुए कहते है कि तुमको लगा मैं कमजोर हो गया.. अभी भी बहुत हिम्मत है छेड़ो मत.. अभी 5 मिनट और बोलूंगा..कोई माई के लाल पैदा नहीं हुआ है जो मुझे रोक दे..अगर मैंने इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ेगा..दौड़ाएं? अकबरुद्दीन से मुकाबला करने वाला कोई नहीं है।

जूनियर ओवैसी पर बरसे गौरव भाटिया –

पुलिसकर्मी को धमकाने वाले अकबरुद्दीन ओवैसी पर भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हमला बोला है। गौरव भाटिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, असदुद्दीन या अकबरुद्दीन ओवैसी हो, ये भड़काऊ बातें करते है, संविधान को तार-तार करते है। जब भारत माता के लाल वर्दी पहनकर आते है और कानून तोड़ने वालों को 10 डंडे मारते है और गिनते एक है तो वर्दी का रसूख भी पता चलता है। ऐसे अभद्र बयान देते है उनको अपनी हैसियत भी पता चलती है।

बता दें कि तेलंगाना की 119 सीटों पर 30 नवंबर को वोटिंग होनी है। चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे।  तेलंगाना में इस बार मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय देखा जा रहा है।