
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने तीन अन्य आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। शाहिद अहमद कुट्टे, एहसान उल हक शेख और जाकिर अहमद गनी के घरों को सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ा दिया। इससे पहले कल भी एक आतंकी के घर को ब्लास्ट के जरिए और दूसरे आतंकी के घर को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया था। इस तरह से अब तक पांच आतंकियों के घरों को गिराया जा चुका है।
Watch: The house of active top Lashkar-e-Taiba terrorist commander Shahid Ahmad Kuttay from Chotipora, Shopian, has been razed to the ground by authorities. Shahid has been active for the past 3–4 years and is involved in numerous anti-national activities pic.twitter.com/wjtpomSw7d
— IANS (@ians_india) April 26, 2025
शोपियां के चोटीपोरा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को अधिकारियों ने जमींदोज कर दिया है। शाहिद पिछले 3-4 सालों से सक्रिय है और कई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसी तरह आतंकी एहसान उल हक शेख के पुलवामा के मुर्रान में स्थित घर को ध्वस्त किया गया। आतंकवादी जाकिर अहमद गनी राजेड के कुलगाम में स्थित घर को भी उड़ा दिया गया।
Jammu and Kashmir: The house of Ahsan ul Haq Sheikh, a suspect in the Pahalgam terror attack, was destroyed in a blast in Murran, Pulwama. Ahsan, trained in Pakistan in 2018, had recently re-entered Kashmir pic.twitter.com/2aCDGVyl05
— IANS (@ians_india) April 26, 2025
उधर, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी हुई तल्खी के बावजूद पाकिस्तान उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तान सेना के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रात के समय में फायरिंग की गई। भारतीय सेना के मुताबिक 25-26 अप्रैल, 2025 की रात को पाकिस्तान की कई चौकियों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने उचित जवाब दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
VIDEO | House of terrorist Zakir Ahmad Ganie Razed, who was allegedly involved in Pahalgam terror attack, was blown up in Jammu and Kashmir’s Kulgam. Visuals from the spot.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/N2WdnOG0Ir
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025
एक दिन पहले भी पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई थी। इस बीच जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ का अभियान तेजी से जारी है। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सेना के द्वारा अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। रजौरी समेत अन्य सभी जगहों पर आने जाने वाले हर वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है।
VIDEO | Security forces remain on high alert in Jammu and Kashmir’s Rajouri district following the terror attack in Pahalgam.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Kb7fO95vpA
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2025