newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Another 3 Terrorists House Demolished In Jammu And Kashmir : जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ कार्रवाई जारी, 3 अन्य आतंकियों के घर गिराए गए

Another 3 Terrorists House Demolished In Jammu And Kashmir : आतंकी शाहिद अहमद कुट्टे, एहसान उल हक शेख और जाकिर अहमद गनी के घरों को सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ा दिया। ये तीनों आतंकी पहलगाम हमले के संदिग्ध हैं। उधर, पाकिस्तान सेना ने रात में फिर एलओसी पर गोलीबारी की जिसका भारतीय सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए हमले में शामिल आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने तीन अन्य आतंकियों के घरों को ध्वस्त कर दिया है। शाहिद अहमद कुट्टे, एहसान उल हक शेख और जाकिर अहमद गनी के घरों को सुरक्षाबलों ने ब्लास्ट करके उड़ा दिया। इससे पहले कल भी एक आतंकी के घर को ब्लास्ट के जरिए और दूसरे आतंकी के घर को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त कराया गया था। इस तरह से अब तक पांच आतंकियों के घरों को गिराया जा चुका है।

शोपियां के चोटीपोरा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष आतंकवादी कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे के घर को अधिकारियों ने जमींदोज कर दिया है। शाहिद पिछले 3-4 सालों से सक्रिय है और कई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है। इसी तरह आतंकी एहसान उल हक शेख के पुलवामा के मुर्रान में स्थित घर को ध्वस्त किया गया। आतंकवादी जाकिर अहमद गनी राजेड के कुलगाम में स्थित घर को भी उड़ा दिया गया।

उधर, भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ी हुई तल्खी के बावजूद पाकिस्तान उकसावे वाली कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। पाकिस्तान सेना के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रात के समय में फायरिंग की गई। भारतीय सेना के मुताबिक 25-26 अप्रैल, 2025 की रात को पाकिस्तान की कई चौकियों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार से छोटे हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सैनिकों ने उचित जवाब दिया। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एक दिन पहले भी पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर फायरिंग की गई थी। इस बीच जम्मू कश्मीर में आतंकियों की धरपकड़ का अभियान तेजी से जारी है। जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। सेना के द्वारा अलग-अलग हिस्सों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है। रजौरी समेत अन्य सभी जगहों पर आने जाने वाले हर वाहन की सघनता से चेकिंग की जा रही है।