newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: मणिपुर मामले में एक्शन जारी, अब पांचवें आरोपी की हुई गिरफ्तारी

Manipur Violence: पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से भी ऐसा मामला सामने आया है, जहां चोरी के शक में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर आक्रोशित लोगों ने पीटा। जिस पर बीजेपी ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब इनकी ममता नहीं जाग रही है।

नई दिल्ली। मणिपुर वायरल वीडियो मामले में पांचवीं गिरफ्तारी हो चुकी है। पांचवा आरोपी 19 साल का है। इससे पहले मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इन सभी को 11 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा आक्रोशित महिलाओं ने मुख्य आरोपी के घर को आग के हवाले भी कर दिया था। वहीं अब खबर है कि पांचवें आरोपी को भी हिरासत में भेज दिया गया है। इसके अलावा तीन पीड़िताओं का बयान भी दर्ज किया जा चुका है। तीनों पीड़िताओं में से एक की उम्र 42, दूसरे की 52 और तीसरे की उम्र 21 साल बताई जा रही है, जिसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप भी आरोपियों पर लगा है।

बता दें कि कुकी समुदाय की महिलाओं को नग्न कराकर उनसे परेड मैतई समुदाय के पुरुषों ने कराया। यह घटना चार मई की है, जिसका वीडियो अब प्रकाश में आया है। वीडियो प्रकाश में आने के बाद देशभर में आक्रोश है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में शामिल होने से पहले मीडिया को कहा था कि इस घटना से मेरा हदय पीड़ा से भरा हुआ है। इस घटना से पूरे देश की बेइज्जती हुई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब महिलाओं की अस्मिता पर हो रहे प्रहार के मामले कई राज्यों से सामने आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को बिहार में भी शिक्षक और छात्रा को आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद दोनों को नग्न कर पीटा गया। जिसे लेकर बीजेपी अब नीतीश सरकार पर हमलावर हो चुकी है।

वहीं, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से भी ऐसा मामला सामने आया है, जहां चोरी के शक में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर आक्रोशित लोगों ने पीटा। जिस पर बीजेपी ने ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब इनकी ममता नहीं जाग रही है। ध्यान दें कि जिस तरह से देशभर में महिलाओं की अस्मिता पर हो रहे प्रहार के मामले सामने आ रहे हैं, उसे लेकर देशभर में आक्रोश है, लेकिन यह भी कटु सच्चाई है कि इस समस्या का समाधान करने की जगह इस मामले पर राजनीति के अलावा और कुछ भी होता हुआ नहीं दिख रहा है।