newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

London Khalistan Protest : लंदन में भारतीय दूतावास पर प्रदर्शन करने वालों पर दिल्ली पुलिस का एक्शन, UAPA सहित इन धाराओं में दर्ज की FIR

London Khalistan Protest : पुलिस ने आईपीसी, यूएपीए और सरकारी संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत विदेश में भारतीय नागरिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने दूतावास पर प्रदर्शन किया था। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जरूरी है।

नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन में 19 मार्च के दिन लंदन स्थित भारतीय दूतावास में हुए विरोध-प्रदर्शन मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने यह मामला गृह मंत्रालय के निर्देश पर दर्ज किया है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, पुलिस ने आईपीसी, यूएपीए और सरकारी संपत्ति विरुपण अधिनियम के तहत विदेश में भारतीय नागरिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिन्होंने दूतावास पर प्रदर्शन किया था। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई जरूरी है।

क्या है मामला? 

आपको बता दें कि 19 मार्च को खालिस्तान के समर्थकों ने लंदन के भारतीय दूतावास पर जाकर जोरदार प्रदर्शन किए। खालिस्तान के झंडे दिखाए और जमकर नारेबाजी की थी। फिर भारत सरकार ने ब्रिटिश सरकार की लापरवाही पर जवाब देते हुए दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग की सुरक्षा घटा दी थी। लेकिन इसके बाद अब जाकर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर पुलिसकर्मियों और बैरिकेड्स की संख्या में इजाफा किया गया है। रविवार की ही तरह आज भी विरोध प्रदर्शन की संभावना है, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। कई अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और अतिरिक्त बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में तिरंगे को खालिस्तानी कार्यकर्ताओं द्वारा नीचे उतारे जाने के कुछ दिनों बाद दिल्ली पुलिस ने ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी।अतिरिक्त बैरिकेड्स भी लगाये थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि यहां ब्रिटिश उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है। हालांकि, उच्चायोग की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं, क्योंकि ये आने-जाने में परेशानी उत्पन्न कर रहे थे।