newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu News: कठुआ में स्कूल के छात्र की पिटाई पर एक्शन, प्रिंसिपल और टीचर सस्पेंड, ‘जय श्रीराम’ लिखने पर की गई थी बेहरमी से पिटाई

Jammu News: इससे पहले सोशल मीडिया पर पीड़ित छात्र का वीडियो सामने आया था जिसमें छात्र नीरज कुमार बता रहा है कि बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था फिर टीचर और प्रिंसिपल ने पिटाई कर दी। दोनों ने छात्र पर लात और घूसे जमकर बरसाए।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ के स्कूल में छात्र की पिटाई पर एक्शन हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया गया है। आरोप है कि 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र ने ब्लैक बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था जिस पर प्रिंसिपल और टीचर ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। वहीं तबीयत बिगड़ने के बाद छात्र को अस्पताल में एडिमट करना पड़ा था। छात्र की पिटाई के बाद स्कूल के बच्चों ने प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। स्कूल के अंदर छात्र लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले छात्र के पिता की शिकायत के बाद आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपी प्रिंसिपल अभी भी फरार है। आरोपी प्रिंसिपल मोहम्मद हाफिज और टीचर फारूक अहमद के तौर पर हुई है।

मामला कठुआ जिले के बानी के गवर्नमेंट सेकेंडरी हायर स्कूल की है। इससे पहले सोशल मीडिया पर पीड़ित छात्र का वीडियो सामने आया था जिसमें छात्र नीरज कुमार बता रहा है कि बोर्ड पर जय श्रीराम लिख दिया था फिर टीचर ने लात और घूंसों से पीटा। और फिर उसके बाद प्रिंसिपल ऑफिस ले गए। वहां पर भी उसके साथ पिटाई की गई। मोहम्मद हाफिज छात्र को पीट रहे थे तो किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की।

वहीं हालात को खराब होता देख मौक पर खुद एसडीएम पहुंचे और बच्चों को समझाने के साथ ही आरोपी टीचर पर एक्शन का भरोसा दिया। बता दें कि इससे पहले यूपी के मुजफ्फरनगर में एक मुस्लिम छात्र के 5 का पहाड़ा नहीं सुनाने पर टीचर ने अन्य बच्चों से पिटवाया। जिसको लेकर जमकर सियासत भी जारी है।