
नई दिल्ली। पिछले कई दिनों से कुछ लोग देशभर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। इसी मौके का फायदा कांग्रेस ने भी बखूबी उठा रही है। कांग्रेस के बड़े नेताओं से लेकर एक छोटे कार्यकर्ता तक इस मौके को अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के युवराज कहे जाने वाले राहुल गांधी को भी ईडी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। इसकी वजह से कांग्रेस आलाकमान के बड़े नेता बौखलाए हुए हैं। जिसकी वजह से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जहां भी मौका मिल रहा है, वो प्रदर्शन करने और प्रदर्शन कर रहे लोग संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज हस्तिनापुर विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रही अभिनेत्री अर्चना गौतम ने बुलंदशहर में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया।
हाथ पर रस्सी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन
जिला कार्यालय के सामने कांग्रेस ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध किया। इस दौरान अभिनेत्री व कांग्रेस की प्रत्याशी रही अर्चना गौतम ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान वो कुछ अलग अंदाज में नजर आई। प्रदर्शन करते हुए अर्चना गौतम ने अपने सिर पर काली कलर की पट्टी बांध रखी थी और उन्होंने अपने हाथ उपर की तरफ उठा रखे थे। इसके अलावा अपने हाथों को मोटी रस्सी से बांध हुए अर्चना गौतम ने अपने हाथ पर एक बैनर पकड़ा हुआ था, जिसमें लिखा था कि ‘सेना का अपमान मत करों, अग्निपथ योजना वापस लो’।
इस विरोध प्रदर्शन को जिला कार्यालय पर किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान बिन्नू अघाना, पवन तेवतिया, अरब सिंह, कैप्टन बिशन सिंह, डीपी सिंह, मेघराज सिंह, दयाचंद, तेजवीर सिंह, लीला प्रधान व आलोक चौधरी मौजूद