
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने पीटीआई को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी पत्नी प्रियंका की तारीफ। यहां तक कह दिया कि उन्हें तो लोकसभा मे होना चाहिए। उनके अंदर सांसद होने की सभी खूबियां हैं, जिसके बाद से माना जा रहा है कि प्रियंका अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। बहरहाल, इस बीच रॉबर्ट वाड्रा ने स्मृति ईरानी पर प्रमुख रूप से हमला बोला। उन्होंने स्मृति द्वारा संसद में दिखाए उस तस्वीर पर भी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें रॉबर्ट और अदानी एक साथ नजर आ रहे हैं। आखिर रॉबर्ट ने इस पर क्या कुछ कहा है। हम आपको आगे इसके बारे में सबकुछ बताएंगे लेकिन उससे पहले आप पूरा माजरा समझिए।
VIDEO | “Manipur has been burning and this minister (Smriti Irani) has to bring up some kind of negative thing about me, who is not even in the Parliament,” says @irobertvadra on Union minister @smritiirani showing a photo of him with Gautam Adani in Lok Sabha. pic.twitter.com/4PmtymAUvy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2023
बीते दिनों संसद में स्मृति ईरानी ने एक तस्वीर दिखाकर कांग्रेस पर तंज कसा था। इस तस्वीर में रॉबर्ट वाड्रा और अदानी एक साथ नजर आ रहे थे, जिस पर ईरानी ने तंज कसते हुए कहा था कि अदानी इतने ही बुरे हैं, तो जीजा जी यहां क्या कर रहे हैं? बता दें कि ईरानी द्वारा तंज कसने से पहले राहुल गांधी ने भी अपने भाषण में व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि आज मैं अदानी पर कुछ नहीं बोलूंगा, क्योंकि मेरे बोलने से कुछ लोगों को कष्ट होता है, जिस पर ईरानी ने अपने जवाबी भाषण में संसद में यह तस्वीर दिखाई थी, जिसमें अदानी और रॉबर्ट वाड्रा एक साथ नजर आ रहे थे। वहीं, अब इस पर रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है।
बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि बेवजह मेरा नाम घसीटा जा रहा है। अदानी से मेरी मुलाकात सिर्फ एक सामान्य थी। हम दोनों के बीच कोई डील नहीं हुई थी । यह सिर्फ एक सामान्य मुलाकात थी। लेकिन, स्मृति ईरानी अब इसे लेकर हमला बोल रही है , तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बताएं मेरे और अदानी के बीच क्या हुआ? क्या कोई डील हुई ? इस बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर बीजेपी इस पर कोई बयान नहीं दे पाती है, तो उसे माफी मांगनी होगी। रॉबर्ट ने आगे कहा कि मैं आमतौर पर सियासी मसलों के बारे में बोलता नहीं हूं, लेकिन जब कभी राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित होकर मेरा नाम लिया जाता है, तो मैं बोलने के लिए मजबूर हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि पिछले तीन महीने से मणिपुर जल रहा है, लेकिन ये लोग बेकार की राजनीति कर रहे हैं।