newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आख़िर कौन लोग दे रहे थे वैक्सीन निर्माता को धमकी, जिसकी वजह से उन्हें छोड़ना पड़ा देश

Covishield Vaccine: बता दें कि पूनावाला इस समय लंदन में हैं। ब्रिटेन में भारतीयों की एंट्री पर बैन लगने से पहले ही वे वहां पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने लंबे समय तक यहीं रहने का मन बना लिया है। 

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से त्राहिमाम मचा हुआ है। हर दिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल अदार पूनावाला ने लंदन के अखबार ‘द टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में आरोप लगाया कि भारत के शक्तिशाली नेता और बिजनेसमैन उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि इनमें कुछ मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। सभी कोवीशील्ड की सप्लाई तुरंत करने की मांग कर रहे हैं।

Adar Poonawalla

बता दें कि हाल ही में पूनावाला को वाई कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली थी। केंद्र सरकार के अधिकारियों ने बताया था कि पूनावाला पर खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें सिक्योरिटी दी गई है।

covishield

अदार पूनावाला ने फोन कॉल का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों का इस तरह धमकी देना समझ से परे है। वैक्सीन सप्लाई को लेकर मुझ पर भारी दबाव डाला जा रहा है। उम्मीद नहीं थी कि लोग इतनी ज्यादा अपेक्षा करने लगेंगे। सभी चाहते हैं कि उन्हें पहले वैक्सीन मिले।

पूनावाला ने आगे कहा कि फोन करने वाले कहते हैं कि अगर हमें वैक्सीन नहीं दोगे तो अच्छा नहीं होगा। ये बात करने का तरीका नहीं है, ये सीधे तौर पर धमकी है। वे समझाने की कोशिश करते हैं कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो क्या हो सकता है।

adar poonawalla

बता दें कि पूनावाला इस समय लंदन में हैं। ब्रिटेन में भारतीयों की एंट्री पर बैन लगने से पहले ही वे वहां पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि मैंने लंबे समय तक यहीं रहने का मन बना लिया है।

गौरतलब है कि 28 अप्रैल को सीरम ने कोविशील्ड वैक्सीन के दाम घटाए थे। इसकी जानकारी अदार पूनावाला ने ट्विटर के जरिए दी थी। उन्होंने कहा था कि राज्यों को 400 रु. की जगह ये वैक्सीन अब 300 रु. में मिलेगी।