नई दिल्ली। श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड मामले को लेकर कोर्ट में आज सभी पक्षों की दलीलें पूरी हो गईं। जल्द ही आफताब पर आरोप तय कर दिए जाएंगे। वहीं मामले की अगली सुनवाई आगामी 25 मार्च को है। तब सभी पक्षों की ओर से दलीलें दी जाएंगी। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि पूरे हत्याकांड को एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने कोर्ट में श्रद्धा का पुराना वीडियो भी दिखाया जिसमें वो यह कहती हुई नजर आ रही है कि आफताब मुझे मार देगा। वो मझे खोज रहा है। मुझे खोजकर मार देगा। वहीं, पुलिस ने कोर्ट में दावा किया है कि शुरुआत जांच से पता चलता है कि दोनों के बीच काफी हिंसात्मक रिश्ते हैं। आफताब श्रद्धा को गाली देता था। उसे मारता पीटता था।
उसके साथ बदसलूकी करता था। यही नहीं, पुलिस ने दावा किया कि आफताब कई बार श्रद्धा को उसके टुकड़े करने की धमकी दे चुका था ।उसे मारने की धमकी दे चुका था, लेकिन शायद श्रद्धा ने इन धमकियों को संजीदगी से नहीं लिया, उसे इसने अपने हिंसात्मक रिश्ते का हिस्सा समझ लिया। बता दें कि आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर उसे अलग-अलग ठिकाने में फेंक दिया था। उसने यह बात पुलिस पूछताछ के दौरान खुद स्वीकारी थी, लेकिन जांच में उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
ध्यान रहे कि श्रद्धा के शव के टुकड़े के डीएनए का मिलान उसके पिता के डीएनए से हुआ है, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि आफताब ने ही श्रद्धा के टुकड़े किए थे। उधर, पूरे मामले को लेकर कई बार श्रद्धा के पिता कई मर्तबा पुलिस प्रशासन से अपने बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर चुका है। बहरहाल, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में कोर्ट का क्या रुख रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।