Connect with us

देश

Cyber attack: एम्स के बाद अब ICMR की वेबसाइट में हैकर्स ने लगाई सेंध, एक दिन में छह हजार बार किया साइबर अटैक

Cyber Attack : साइबर अटैक की खबर सामने आने के बाद, आईसीएमआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि उनकी वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था। हालांकि, आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे।

Published

नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले एम्स(AIIMS) पर हुए साइबर हमले के बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भी एक साइबर अटैक हुआ था। इसके बाद अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ गई थी। इस बार भारत के इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च संस्थान (ICMR) की वेबसाइट पर साइबर हमला होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हैकर्स ने एक दिन में ही करीब छह हजार बार साइबर अटैक का प्रयास किया है। साइबर अटैक का प्रयास 30 नवंबर को किया गया था। बता दें कि देश में अब लगातार साइबर अटैक के मामले सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली एम्स के सर्वर पर भी साइबर अटैक किया गया था। सर्वर ठप होने के कारण कई दिनों तक सभी काम मैनुअल किए गए थे।

मीडिया में साइबर अटैक की खबर सामने आने के बाद, आईसीएमआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है, कि उनकी वेबसाइट पर हमला हांगकांग स्थित एक ब्लैक लिस्टेड आईपी एड्रेस के जरिए किया गया था। हालांकि, आईसीएमआर के सर्वर की फायरवॉल में कोई सुरक्षा खामी नहीं थी, जिससे हैकर्स मरीज की जानकारी प्राप्त करने में विफल रहे। अगर फायरवॉल में कुछ खामियां होतीं तो हैकर्स सुरक्षा को बायपास करने में सफल हो सकते थे।

आपको बता दें कि ICMR की वेबसाइट पर साइबर हमले के प्रयास को लेकर न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से भी जानकारी भी सामने आई है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीएमआर की वेबसाइट सुरक्षित है। इसे NIC (नेशनल इंफोर्मेटिक्स सेंटर) डाटा सेंटर में होस्ट की गई है, फायरवॉल एनआईसी से है और इसे नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। एनआईसी को साइबर हमले के बारे में मेल के माध्यम से सूचित किया गया था और उसने रिपोर्ट दी कि हमले को रोका गया था। हालांकि ICMR का डाटा सुरक्षित है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement