newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP Leader Advice To Actor Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बीजेपी नेता हरनाथ सिंह यादव की एक्टर सलमान खान को सलाह, कहा- काले हिरण के शिकार मामले में बिश्नोई समाज से मांग लें माफी

BJP Leader Advice To Actor Salman Khan: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी गई कि किसी भी सूरत में सलमान खान को नहीं बख्शा जाएगा। सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है। जिसकी वजह से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उनको मार देने की धमकी दे रखी है।

नई दिल्ली। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के हमले का खतरा बढ़ गया है। सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ाई गई है। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट कर धमकी दी गई कि किसी भी सूरत में सलमान खान को नहीं बख्शा जाएगा। इसके बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता हरनाथ सिंह यादव ने सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांग कर मामले को खत्म करने की सलाह दी है।

salman khan

ये मामला 26 साल पुराना है। जब सलमान खान एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में राजस्थान गए थे। आरोप है कि सलमान खान ने काले हिरण का शिकार किया और उसे जीप में डालकर मौके से भाग गए। पुलिस ने बाद में काले हिरण की खाल वगैरा भी बरामद की थी। इस मामले में एक्टर सलमान खान पर केस भी चल रहा है। साल 2018 में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एलान किया कि वो काले हिरण का शिकार करने की सजा सलमान खान को देगा। इसी के बाद सलमान खान की सुरक्षा में लगातार इजाफा किया जाता रहा है। कुछ महीने पहले ही मुंबई में सलमान खान की रिहाइश गैलेक्सी अपार्टमेंट पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों ने फायरिंग भी की थी। इन दोनों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एक ने कथित तौर पर पुलिस हिरासत में सुसाइड कर लिया था।

अब बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से सलमान खान को धमकी देने वाला जो पोस्ट किया गया है, उसमें उस आरोपी के सुसाइड की बात भी कही गई है। साथ ही दाऊद इब्राहिम गैंग का साथ देने वालों को भी मारने की धमकी पोस्ट में दी गई है। मुंबई पुलिस ने पोस्ट करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं, सलमान खान के अपार्टमेंट के बाहर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।