
नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को सीबीआई के बाद अब ईडी ने दो दिन की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इस बात के संकेत काफी पहले से ही लगाए जा रहे थे कि ईडी सिसोदिया को गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि कल यानी की 10 मार्च को सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होनी है, लेकिन उससे पहले ही ईडी ने सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग के तहत गिरफ्तार कर लिया है, जिससे कानूनी मोर्चे पर सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब ऐसी स्थिति में सिसोदिया क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। ध्यान रहे, सिसोदिया की गिरफ्तारी के गम में आम आदमी पार्टी ने कल ( 8 मार्च ) होली भी नहीं मनाई गई थी, बल्कि होली के मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जमघट बुलाई गई थी, जिसमें आप ने अपने अगले कदम के बारे में चर्चा की थी। ईडी की गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया के लिए सियासी मोर्चे पर मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी ने गिरफ्तारी करने से पहले सिसोदिया से लगातार दो दिनों तक पूछताछ की।
Enforcement Directorate (ED) after questioning Former Delhi deputy CM Manish Sisodia in Tihar Jail arrested him in the liquor policy case.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
आपको बता दें कि इससे पहले विगत 26 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था, जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। हालांकि, सीबीआई की ओर से सिसोदिया की पांच दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की गई थी। जिसके बाद सिसोदिया को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इस बीच सिसोदिया ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन शीर्ष अदालत ने आप नेता की याचिका खारिज कर उन्हें जमकर फटकाई लगाई थी और कहा कि आप दिल्ली में हैं, तो इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आपको सीधा सुप्रीम कोर्ट जाने का अधिकार मिल चुका है। इसके बाद सिसोदिया की सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई, जिसके बाद उन्हें 20 मार्च यानी की 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वहीं, अब सिसोदिया की जमानत पर कल ( 10 मार्च) सुनवाई होगी। लेकिन, जमानत से पहले सिसोदिया को बड़ा झटका लगा है। अब ऐसे में कल होने वाली सुनवाई सिसोदिया को झटका देती है या राहत। यह फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।
गौरतलब है कि सिसोदिया को नई आबकारी नीति में कथित घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। बीते आठ माह से इस कथित घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। बीते 26 फरवरी को सहयोगात्मक रवैया नहीं होने की वजह से सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया था। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने आबकारी मंत्री रहने के दौरान शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने की कोशिश की थी, जिसकी जांच अभी सीबीआई कर रही है। अब ईडी ने इस पूरे मामले की आर्थिक एंगल से जांच शुरू कर दीहै। उधर, इस पूरे मसले को लेकर आप और बीजेपी के जुबानी जंग जारी है। आप का कहना है कि बीजेपी साजिशन सिसोदिया को फंसाने की कोशिश कर रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि सिसोदिया को उनके कर्मों की सजा मिल रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, इस पूरे मसले को लेकर दक्षिण की राजनीति में भूचाल आ चुका है। इस मामले को लेकर अब के कविता को भी पूछताछ के लिए समन भेजा गया है।