नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के रायपुर, यूपी के गोरखपुर और वाराणसी के शुक्रवार के दौरे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के वारंगल और राजस्थान के बीकानेर के दौरे पर जा रहे हैं। सुबह करीब 10.45 बजे पीएम मोदी वारंगल पहुंचेंगे। वहीं, शाम करीब 4.15 मिनट पर उनका बीकानेर पहुंचने का कार्यक्रम है। तेलंगाना और राजस्थान में मोदी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। तेलंगाना के वारंगल में मोदी करीब 6100 करोड़ के प्रोजेक्टस का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 5500 करोड़ की लागत वाली 176 किलोमीटर लंबे नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट्स हैं।
पीएम मोदी हाइवे प्रोजेक्ट्स के अलावा 500 करोड़ की लागत से काजीपेट में रेलवे विनिर्माण इकाई का भी शिलान्यास करने वाले हैं। इसकी लागत 500 करोड़ से ज्यादा है। इस प्रोजेक्ट के तहत रेलवे के वैगन बनाने की क्षमता बढ़ेगी। यह संयंत्र नए तकनीकी मानकों और सुविधाओं, जैसे वैगनों की रोबोटिक पेंटिंग, अत्याधुनिक मशीनरी और सामग्री भंडारण और रखरखाव की आधुनिक सुविधा से भरा-पूरा होगा।। इससे स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही काजीपेट के आसपास इलाकों में सहायक विनिर्माण इकाइयों के विकास में भी मदद मिलेगी। कुल मिलाकर तेलंगाना में केंद्र सरकार का ये आने वाले समय में बहुत ही अहम प्रोजेक्ट साबित होने जा रहा है।
वहीं, राजस्थान के बीकानेर में पीएम मोदी 24300 करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 6 लेन वाले अमृतसर-जामनगर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का खंड भी है। राजस्थान में इस एक्सप्रेसवे का 500 किलोमीटर का खंड है। हनुमानगढ़ से जालोर जिले तक ये फैला है। इस एक्सप्रेसवे के हिस्से को 11125 करोड़ की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी इलाके में बिजली से संबंधित 10950 करोड़ के अंतर राज्य ट्रांसमिशन लाइन के पहले चरण का भी लोकार्पण करने वाले हैं। बीकानेर में 30 बेड वाले ईएसआई अस्पताल का भी मोदी लोकार्पण करेंगे। वहीं, बीकानेर रेलवे स्टेशन के फिर से विकास का शिलान्यास और 43 किलोमीटर लंबे चुरू-रतनगढ़ रेलवे लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला भी वो रखने वाले हैं।