newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Oath Taking Ceremony: मध्य प्रदेश के बाद छतीसगढ़ में मुख्यमंत्री के रूप में विष्णुदेव साय ने ली शपथ,पीएम मोदी रहे मौजूद

Oath Taking Ceremony :बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेताओं की उपस्थिति देखी गई।

नई दिल्ली। विष्णुदेव साय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। अजीत जोगी, रमन सिंह और भूपेश बघेल के बाद साय राज्य के चौथे सीएम बने। कार्यकाल की बात करें तो साई छठी विधानसभा में सीएम पद संभालते हैं। 3 दिसंबर को आने वाले चुनाव नतीजों के साथ, भाजपा पांच साल बाद सत्ता में लौटने के लिए तैयार है। 10 दिसंबर को बीजेपी ने अपने सीएम के नाम का ऐलान किया।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और विजय शर्मा ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में हुआ. इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के भाजपा नेताओं की उपस्थिति देखी गई। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और उप प्रभारी नितिन नबीन मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये थे।

मध्य प्रदेश में मोहन यादव के शपथ लेने के बाद जैसे ही मध्य प्रदेश को नई सरकार मिला प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, “देश के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर डॉ. मोहन यादव जी और उप मुख्‍यमंत्री जगदीश देवड़ा जी एवं राजेंद्र शुक्‍ला जी को हार्दिक बधाई! मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में राज्य में डबल इंजन सरकार दोगुने जोश के साथ काम करेगी और विकास के नए प्रतिमान गढ़ेगी। इस अवसर पर यहां के अपने सभी परिवारजनों को भी मैं ये भरोसा देता हूं कि भाजपा सरकार आपके जीवन को आसान बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी।”