newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Election 2023: खड़गे के बाद अब बेटे प्रियांक ने PM मोदी पर कहे अपशब्द, प्रधानमंत्री की नालायक बेटे से की तुलना

Karnataka Election 2023: प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा, आप कलबुर्गी कब आए? आप फ्रिक मत कीजिए। बंजारा समाज का एक बेटा उधर दिल्ली में बैठा है। आप कैसे बेटे निकले जो अपने घर को संभाल नहीं सके। जो बेटा घर को संभाल नहीं सकता है वो क्या करेगा। अगर में अपने घर को संभाल नहीं सकता तो मैं भी नालायक हुआ ना।

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव प्रसार के दौरान अपशब्दों का बाण लगातार जारी है। कांग्रेस और भाजपा के नेता चुनाव की तारीख करीब आते ही शब्दों की मर्यादा को लांघ रहे है। कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक के कलाबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर विवादित बोल बोले थे। मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप बताया था। इसके बाद से खड़गे भाजपा के निशाने पर आ गए थे। हालांकि विवाद के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी सफाई भी पेश की थी। उन्होंने सफाई में कहा कि मैंने पीएम को नहीं बल्कि बीजेपी के विचारधारा को जहरीला सांप बोला था। लेकिन पीएम मोदी को अपशब्द का कहना मामला यहीं नहीं रूका। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया है। प्रियांक ने पीएम मोदी की तुलना नालायक बेटे से कर डाली है।

प्रियांक खड़गे ने प्रधानमंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा, आप कलबुर्गी कब आए? आप फ्रिक मत कीजिए। बंजारा समाज का एक बेटा उधर दिल्ली में बैठा है। आप कैसे बेटे निकले जो अपने घर को संभाल नहीं सके। जो बेटा घर को संभाल नहीं सकता है वो क्या करेगा। अगर में अपने घर को संभाल नहीं सकता तो मैं भी नालायक हुआ ना।

भाजपा का प्रियांक खड़गे पर निशाना-

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे पर भाजपा भड़क गई। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, पिता (श्री खड़गे) पीएम मोदी को “जहरीला सांप” कहते हैं। प्रियांक खड़गे ने पीएम को “नालायक बेटा” कहा ((अब वह senior खड़गे जी की तरह पीछे हट सकते हैं)) कांग्रेस ने 91 बार पीएम को उनके परिवार, उनके माता-पिता, उनके ओबीसी समाज, उनकी चायवाला…।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को PM मोदी का जवाब

गौरतलब है कि रविवार को पीएम मोदी ने कोलार में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खड़गे के जहरीले सांप वाले पर रिएक्शन दिया था। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देते हुए कहा कि सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है।