महाराष्ट्र। कोल्हापुर के बाद एक बार फिर एक नया विवाद लातूर जिले में उठ गया है जहां एक व्यक्ति ने किल्लारी गांव में सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तस्वीर के साथ एक स्टेटस पोस्ट किया था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, लातूर में सोशल मीडिया पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने कीव घटना को हिंदू संगठनों ने भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
इसके प्रतिरोध में हिंदू संगठनों ने गुरुवार (15 जून) को एक मोर्चा निकालकर दुकानों को बंद करवा दिया था। पुलिस ने हिंदू संगठनों से बातचीत कर विवाद को बढ़ने से रोका। कोल्हापुर और अहमदनगर में भी सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीरों को शेयर करने के कारण बवाल हुआ था। इन घटनाओं पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “महाराष्ट्र में अचानक औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। इसके कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है जिसके चलते तनाव भी बढ़ रहा है। सवाल यह है कि औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं।”
ऐसे ऐतिहासिक व्यक्तियों की तस्वीरों और उनके साझा करने के माध्यम से सोशल मीडिया पर उत्पन्न हुए विवाद ने धार्मिक संवेदनाओं और साम्प्रदायिक सद्भाव के मुद्दों पर चर्चाएं पैदा की हैं। प्राधिकरण स्थानीय स्थिति को सतर्कता से निगरानी कर रहा है और क्षेत्र में शांति और सद्भाव की सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहा है।