नई दिल्ली। कहते हैं कि कर्मा लौटकर वापस जरूर आता है, इसलिए अपनी जुबां का जरा मुनासिब इस्तेमाल करना चाहिए। याद ही होगा आपको जब टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को 10 विकेट से इंग्लैंड से हार का मुंह देखना पड़ा था, तो कैसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सोशल मीडिया पर उछलने-कूदने लगे थे। अपनी भावनआओं पर काबू नहीं हुआ तो साहब ने ट्वीट कर कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद तो उनकी जमकर लताड़ लगी। वहीं, अब जब टी-20 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम पाकिस्तान को धूल चटाकर चैंपियन बनी तो शहबाज शरीफ ने फटाफट एक ट्वीट कर दिया, लेकिन हिंदी फिल्म का वो गाना तो आपने जरूर सुना होगा कि ये पब्लिक है, सब जानती है, क्योंकि यह पब्लिक है, लेकिन पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम को इस बात का कहां बोध।
उन्होंने इंग्लैंड से मिली करारी के बाद सदमे में पहुंचे पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हौसला आफजाई के लिए एक ट्वीट किया, लेकिन जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि ये पब्लिक है, सब जानती है, तो भला लोग कैसे भूल जाते कि शहबाज शरीफ ने इंग्लैंड से भारत को मिली हार का मजाक उड़ाया था, जिसके बाद अब जब इंग्लैंड से पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है, तो शहबाज शरीफ के ट्वीट का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। चलिए तो पहले यह जान लीजिए की शहजाब ने भारत को मिली इंग्लैंड से करारी शिकस्त पर क्या ट्वीट किया था, जिसे लेकर उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
So, this Sunday, it’s:
152/0 vs 170/0
?? ?? #T20WorldCup
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 10, 2022
आपको बता दें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इंग्लैंड से भारत को मिली हार पर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि तो, इस रविवार, यह है: 152/0 बनाम 170/0। दरअसल, उन्होंने इस ट्वीट के जरिए भारत की हार पर तंज कसा था। ध्यान रहे कि इस बार टी-20 विश्व कप में जहां भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से मात दी थी। वहीं, इससे पूर्व टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भी भारत को 10 विकेट से ही मात दी थी। जिसका जिक्र करते हुए शहबाज शरीफ ने भारतीय टीम पर तंज कसा था।
Team Pakistan ?? fought back hard & brave. Great bowling performance. But England ??????? played better today. We are proud of our boys in green for making it to the final match of this mega tournament. ?
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) November 13, 2022
वहीं, अब जब पाकिस्तान को फाइनल में इंग्लैंड से मुंह की खानी पड़ी तो शहबाज शरीफ का ट्वीट सामने आया है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई करने की कोशिश की। लेकिन, लोगों को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का ट्वीट रास नहीं आया है और भड़के लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। इसके साथ ही उन्हें आईना भी दिखाया कि कैसे आपने भारत की हार का मजाक बनाया था। इसलिए कहते हैं कि कर्मा एक दिन लौटकर जरूर आता है।
Aaameeen ???????https://t.co/Vy3VBlQPVr
— CR Chaudhary ?? (@CRChaudhary_rj) November 13, 2022
Qudrat ke Nizam ko kya hua aaj??https://t.co/7LPcnEQd07
— Shubham Dutt (@shubhamdutt13) November 13, 2022
Qudrat ke Nizam ko kya hua aaj??https://t.co/7LPcnEQd07
— Shubham Dutt (@shubhamdutt13) November 13, 2022
— *ہاں میں عمران خان ہوں* (@Love_mankind55) November 13, 2022
— chandu yadav (@chandan31951822) November 13, 2022
बता दें कि शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी टीम की हार पर ट्वीट कर कहा कि, टीम पाकिस्तान ?? ने कड़ा और बहादुरी से मुकाबला किया। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन। लेकिन इंग्लैंड ने आज बेहतर खेला। हमें इस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जगह बनाने के लिए हरे रंग में अपने लड़कों पर गर्व है। वहीं, शहबाज के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।