newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Political Crisis: 9वीं बार नीतीश कुमार बने बिहार के मुख्यमंत्री, इन विधायकों ने भी ली मंत्री पद की शपथ

Bihar Political Crisis Live: इसके अलावा 128 विधायकों ने भी राज्यपाल को अपना समर्थन सौंप दिया है। उधर, कांग्रेस ने नीतीश के इस कदम के बाद उन्हें गिरगिट बताया है । वहीं, इंडिया गठबंधन पर भी नीतीश ने बयान दिया , जिसमें उन्होंने कहा कि इस गठबंधन को हमने ही बनाया था। इसको असली स्वरूप देने में हमने ही अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इन लोगों ने हमें ही किनारा कर दिया।

नई दिल्ली। आखिरकार लंबी राजनीतिक ऊहापोह के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार मुख्यमंत्री बने हैं। इसके साथ ही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। वहीं, नीतीश कुमार के साथ आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। उधर, नीतीश के नौवी बार मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर बधाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी। वहीं, नीतीश कुमार के पाला बदलने पर तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह थके हुए मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि पिछल 17 महीनों में जितने काम हुआ है, उतना आज तक बिहार में नहीं हुआ है।

नीतीश कुमार के नौवी बार मुख्यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।

निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली।


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख संतोष कुमार मांझी ने नीतीश कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली है।


JDU नेता श्रवण कुमार ने नीतीश कैबिनेट ने मंत्री पद की शपथ ली।


डॉ प्रेम कुमार ने नीतीश कैबिनेट ने मंत्री पद की शपथ ली है।


जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है।


जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है।


विजय कुनार सिन्हा ने बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। सिन्हा बिहार विधानसभा में उपनेता हैं। सिन्हा ने बिहार सरकार में श्रम मंत्री भी रह चुके हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्य़क्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के डिप्टी सीएम की शपथ ली है।

नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के सीएम पद की शपथ ली।


शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष जेपी नड्डा।


शपथ ग्रहण समारोह के बीच बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए।

राजभवन शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे नीतीश कुमार।


नीतीश कुमार राजभवन पहुंच चुके हैं। थोड़ी देर में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


नीतीश कुमार 9वींं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण से संबंधित पूरी तैयारी हो चुकी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी राजधानी पटना पहुंच चुके हैं। उनके साथ चिराग पासवान भी मौजूद हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी कोई भी कदम बहुत सोच समझ कर उठा रही है।

बताया जा रहा है कि बिहार में दो डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी हो सकते हैं। फिलहाल, इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। इसकी तस्वीर तो शपथ ग्रहण समारोह के बाद ही साफ हो पाएगी।

बता दें कि शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा। शपथ ग्रहण से संबंधित पूरी तैयारियां संपन्न हो चुकी है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आठ विधायक शपथ ले सकते हैं, जिसमें जेडीयू के तीन, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के एक विधायक शामिल है। बहरहाल, अब कौन मंत्री पद की शपथ लेता हुआ नजर आता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वहीं, नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि, ‘ यह सबकुछ राम मंदिर का न्योता ठुकराने की वजह से हो रहा है।

बिहार में चल रही राजनीतिक उठापटक पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘”इससे भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत ब्लॉक और मजबूत होगा, ऐसा खुद ममता बनर्जी ने कहा है। इससे (नीतीश कुमार का इस्तीफा) लोगों को और परेशान करेगा और मुझे लगता है कि बिहार के लोग नीतीश को सही सबक सिखाएंगे।” चुनाव में कुमार और बीजेपी…मैं मानता हूं कि ये एक-दो दिन तक सुर्खियों में रहेगा, ये अच्छा नहीं लग रहा कि नीतीश कुमार ने (भारत गठबंधन की) पहली बैठक पटना में बुलाई…उन्होंने सभी बैठकों में भाग लिया। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, नीतीश कुमार गिरगिट को कड़ी टक्कर देते हैं।”


वहीं, सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सभी विपक्षी दल चाहते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को ही जीत मिले और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव बीजेपी की बी टीम हैं, जो कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की कवायद में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश ने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है। खबर है कि अब बीजेपी विधायक दल की बैठक होंगी , जिसमें नीतीश कुमार विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।


राज्यपाल ने राजेंद्र विश्वनाथ को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद उन्हें सरकार बनाने के लिए दावा भी पेश किया है। वहीं, बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी बिहार में नेतृत्व परिवर्तन कर सकती है। पार्टी सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम की कमान सौंप सकती है।

उधर, नीतीश के इस कदम के बाद कांग्रेस ने पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने नीतीश को गिरगिट की संज्ञा दी है। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डरे हुए हैं , इसलिए यह पूरा नाटक रचा गया है। ध्यान भटकाने के लिए यह सबकुछ किया जा रहा है।