newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JDU Of Nitish To Contest In UP: सपा के बाद अब नीतीश कुमार की जेडीयू बनेगी विपक्षी गठबंधन का सिरदर्द?, यूपी में 24 लोकसभा सीटों पर लड़ने की तैयारी

एक तरफ 28 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बना है। वहीं, इस गठबंधन के दलों के बीच अभी से खींचतान दिखने लगी है। इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और सपा के बीच हाल ही में बयानों की जंग चली। अब ऐसी खबर सामने आई है, जिससे लग रहा है कि नीतीश कुमार की जेडीयू भी अन्य दलों के लिए सिरदर्द बन सकती है।

लखनऊ। एक तरफ 28 विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन बना है। वहीं, इस गठबंधन के दलों के बीच अभी से खींचतान दिखने लगी है। इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस और सपा के बीच हाल ही में बयानों की जंग चली। अब खबर ये है कि विपक्षी दलों का गठबंधन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू भी इंडिया गठबंधन के लिए सिरदर्द बन सकती है। मीडिया की खबरों के मुताबिक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में 24 सीटों पर लड़ने की तैयारी की है। मीडिया ने यूपी में जेडीयू के संयोजक सत्येंद्र पटेल के हवाले से ये जानकारी दी है। पत्रकारों को सत्येंद्र पटेल ने ये भी बताया कि नीतीश कुमार को लोकसभा के लिए यूपी की किसी सीट से लड़ाने की भी जेडीयू ने तैयारी की है। खास बात ये है कि नीतीश कुमार ने ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन को सुझाव दिया था कि बीजेपी को हराने के लिए हर सीट पर उसके खिलाफ विपक्ष का साझा प्रत्याशी ही उतारना चाहिए। नीतीश के इस फॉर्मूले पर अब तक विपक्ष के गठबंधन में आमराय नहीं बन सकी है।

satyendra patel
यूपी जेडीयू के नेताओं के साथ सत्येंद्र पटेल (चश्मा पहने)।

पत्रकारों से सत्येंद्र पटेल ने बताया कि वो बिहार जाकर नीतीश कुमार से मिले हैं और उनको यूपी आने के लिए न्योता दिया है। सत्येंद्र के मुताबिक उन्होंने नीतीश से कहा कि यूपी आपका इंतजार कर रहा है। यूपी में जेडीयू के संयोजक ने ये भी जानकारी दी कि नीतीश कुमार दिसंबर के महीने में यूपी का दौरा करेंगे और फिर उसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेंगे। सत्येंद्र पटेल ने ये जानकारी भी पत्रकारों को दी कि नीतीश कुमार जहां से चाहें, उनको यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ाया जाएगा। खासकर मिर्जापुर, अंबेडकरनगर, कानपुर वगैरा की सीट से नीतीश को लोकसभा चुनाव के समर में उतारने की तैयारी यूपी में जेडीयू ने की है। नीतीश कुमार ने सत्येंद्र से कहा कि वो पहले भी यूपी जाते रहते हैं और फिर जाएंगे।

kamal nath and akhilesh yadav
बीते दिनों ही मध्यप्रदेश में सीट बंटवारे पर कांग्रेस और सपा में जंग छिड़ी थी।

यूपी में मुख्य विपक्षी दल सपा है। इसके अलावा कांग्रेस भी ताल ठोक रही है। इन दोनों पार्टियों के रहते जेडीयू किस तरह चुनाव जीतेगी? इस सवाल पर सत्येंद्र पटेल ने दावा किया है कि नीतीश कुमार देश के पहले ऐसे सांसद होंगे, जो सबसे ज्यादा वोट हासिल करेंगे। सत्येंद्र ने दावा किया कि यूपी की जनता नीतीश के सुशासन और विकास के नारे को अपने यहां पूरा होते देखने के लिए इंतजार कर रही है। उन्होंने कहा कि हमने 24 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। अब जेडीयू का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि यूपी में कितनी लोकसभा सीटों पर पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी। सत्येंद्र ने ये दावा भी किया कि पीएम नरेंद्र मोदी भी वाराणसी से जेडीयू के वोट हासिल करके ही जीते हैं।