newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal News: करीबी पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल के गिरफ्तारी के बाद अब खुद राजनीति छोड़ने की तैयारी में ममता बनर्जी!, बोलीं- मैं तो पहले ही…

West Bengal News: ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जांच में उनके नाम पर कोई संपत्ति होने या उनके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा सरकारी भूमि अवैध रूप से पाई जाती है तो बुलडोजर का उपयोग करके उस संपत्ति को ध्वस्त करने की आजादी है।

पार्थ चटर्जी और गाय तस्करी के आरोपी अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्ष के निशाने पर है। एक तरफ जहां ममता बनर्जी पहले से ही विपक्ष के वार से परेशान हैं तो वहीं, दूसरी तरफ अब पार्टी में भीतर से ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठने लगी है। बीते दिनों ही ममता के ही खास और टीएमसी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने एक बड़ा बयान दिया था। मीडिया से बातचीत में जवाहर सरकार ने कहा कि टीएमसी के आधे जिस्म में सड़न आ गई है। ऐसी हालत में पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव का जंग जीत लड़ ही नहीं सकती। अब इस बीच ममता बनर्जी का एक बयान सामने आया है जिसे सुनने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ममता बनर्जी राजनीति को अलविदा कहने वाली हैं।

बता दें, ममता बनर्जी ने हाल ही में कलकत्ता उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ में दायर अपने परिवार के सदस्यों की संपत्ति की केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की मांग को लेकर जनहित याचिका (पीआईएल) पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा, “मैंने समाज की सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया…लेकिन अगर मुझे पहले पता होता कि आज की राजनीति इतनी गंदी हो जाएगी, जिस कारण मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों को इतनी झूठी बदनामी का सामना करना पड़ेगा, तो मैं बहुत पहले राजनीति छोड़ देती।”

ममता बनर्जी ने कहा कि अगर जांच में उनके नाम पर कोई संपत्ति होने या उनके परिवार के किसी भी सदस्य द्वारा सरकारी भूमि अवैध रूप से पाई जाती है तो बुलडोजर का उपयोग करके उस संपत्ति को ध्वस्त करने की आजादी है। ममता बनर्जी ने कहा, “इसके लिए मेरी अनुमति की भी जरूरत नहीं होगी। मैंने राज्य के मुख्य सचिव से इस मामले में स्वतंत्र जांच करने के लिए कहा है। यदि मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का एक भी आरोप हो, तो इसके लिए संबंधित सदस्य जवाबदेह होगा।”

tmc flag

परिवार से खुद का नाता न होने की बात साफ करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, “मैं अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नहीं रहती। वे एकल परिवार इकाइयों की तरह अलग-अलग रहते हैं। हम सामाजिक अवसरों पर मिलते हैं।”