नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनी जी-20 बैठक संपन्न होने के बाद आज सुबह सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस भारत दौरे पर आए, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से द्विपक्षीय वार्ता हुई। राष्ट्रपति भवन में उनका स्वागत खुद पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया। इस बीच क्राउन प्रिंस ने जी-20 सम्मेलन के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रधानमंत्री को बधाई दी। उन्होंने पीएम मोदी से कहा कि आपने जी-20 का सफलतापूर्वक संचालन किया। इसके लिए आप और आपके सहयोगी बधाई के पात्र हैं। इस दौरान बैठक में कई समझौतों पर भी हस्ताक्षर हुए जो कि आगामी दिनों में आपके देश के विकास की गति में तेजी लाने में सहायक साबित होंगे।
PM Modi and Saudi Arabia Crown Prince Mohammed bin Salman bin Abdulaziz Al Saud sign the minutes of the first meeting of the India-Saudi Strategic Partnership Council held at Hyderabad House in Delhi.#PMModi #SaudiArabia pic.twitter.com/BT7xjVBto7
— TIMES NOW (@TimesNow) September 11, 2023
बता दें कि हैदराबाद हाउस में दोनों राष्ट्रप्रमुखों के बीच विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई जिन्हें आगामी दिनों में धरातल पर उतारने की दिशा में काम किया जाएगा। इस दौरान पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे। कूटनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी दिनों में क्राउन प्रिंस के इस दौरे से मध्य एशिया और भारत के बीच रिश्ते प्रगाढ़ होंगे। आइए, आगे जानते हैं कि इस मुलाकात के बाद दोनों राष्ट्राध्यक्षों की ओर से जारी किए गए बयान में क्या कुछ कहा गया?
Saudi Arabia among India’s most important strategic partners: PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/6PeHOeWUqI#India #SaudiArabia #PMNarendraModi #SaudiArabiaCrownPrince pic.twitter.com/PE5ikusAl1
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2023
क्या बोले दोनों राष्ट्रों के प्रमुख
बता दें कि क्राउंन प्रिंस ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि,’मैं आपको जी -20 सम्मेलन के और मध्य एशिया, भारत और यूरोप को जोड़ने वाले आर्थिक गलियारे को लेकर हुए समझौते पर बधाई देता हूं। हमें इसे धरातल पर उतारने की दिशा में काम करना होगा। वहीं, इस बीच पीएम मोदी ने अपनी ओर से जारी बयान में कहा कि, ‘इस बैठक से हम दोनों राष्ट्राध्यक्षों को नई दिशा मिली है। दोनों राष्ट्रों के विकास में नई रफ्तार आएगी। हम सभी को मिलकर मानवता के हित के लिए भी काम करना होगा। तभी हमारी कूटनीति सफल होगी’।
Prime Minister Narendra Modi and Crown Prince & PM of the Kingdom of Saudi Arabia, Prince Mohammed bin Salman held the first Leaders’ Meeting of the India- Saudi Arabia Strategic Partnership Council.
“Agenda included a broad range of areas of bilateral cooperation including… pic.twitter.com/EdL4qDnXCE
— ANI (@ANI) September 11, 2023
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘कल हमने भारत, एशिया और यूरोप के बीच गलियारा स्थापित करने की शुरुआत की है, जो कि आगामी दिनों में इस पूरे उपमहद्वीप के लिए हितकारी साबित होगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत मध्य एशिया के लिए महत्वपूर्व साझेदारों में से एक है। विश्व की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में आगे बढ़ेंगे।
PM Modi, Saudi Crown Prince hold bilateral talks
Read @ANI Story | https://t.co/Ovuk1pfjK3#MohammedbinSalman #SaudiArabia #India pic.twitter.com/rzG2ABfjKo
— ANI Digital (@ani_digital) September 11, 2023
ध्यान दें, दो दिनी जी-20 सम्मेलन संपन्न होने के बाद सभी राष्ट्रप्रमुख स्वदेश रवाना हो चुके हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बीते रविवार को ही स्वदेश रवाना हो गए थे। वहीं, आज सुबह प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ब्रिटेन रवाना हुए। बता दें कि यह उनकी पहली भारत यात्रा थी। उनके भारत पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने उनका जय सीयाराम के उद्घोष के साथ उनका स्वागत किया था। इस दौरान सुनक नई दिल्ली स्थिल अक्षरधाम मंदिर का भी दर्शन किया था, जिसकी तस्वीरें अभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।