नई दिल्ली। तेलंगाना चुनाव में मिली हार के बाद के मुख्यमंत्री केसीआर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। चुनाव में बीआरएस को मिली हार के बाद केसीआर ने अपने पद से इस्तीफा दिया है। बता दें कि तेलंगाना चुनाव में कांग्रेस ने मुख्य प्रतिद्वंदी बीआरएस को पटखनी देकर 64 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीआरएस ने 34 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा इस जीत के साथ ही अब रेवंत रेड्डी को मु्ख्यमंत्री बनाए जाने की चर्चा जोर पकड़ रही है।
Telangana CM and BRS party president K Chandra Sekhar Rao submits resignation to Governor#TelanganaElections2023 pic.twitter.com/rGa1p7eNZZ
— ANI (@ANI) December 3, 2023
सनद रहे कि रेवंत रेड्डी ने अपने राजनीतिक सफर का आगाज एबीवीपी से किया था, जिसके बाद उन्होंने तेलुगु देश पार्टा का दामन थाम लिया था, लेकिन इसके कुछ दिनों बाद ही वो कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें प्रदेश अध्य़क्ष की जिम्मेदारी सौंपी। ऐसे में अब वो आगामी दिनों में किस भूमिका में नजर आते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।