
नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार और हिंदी न्यूज चैनल आजतक के शीर्ष एंकरों में से एक रोहित सरदाना का शुक्रवार को निधन हो गया है। रोहित सरदाना कोरोना संक्रमण से भी जूझ रहे थे। रोहित सरदाना साल 2017 में जी न्यूज का साथ छोड़ने के बाद आजतक संग जुड़े थे। वह आजतक पर डिबेट शो ‘दंगल’ की मेजबानी करते थे। उन्हें साल 2018 में गणेश विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वह टीवी न्यूज जर्नलिज्म के चर्चित चेहरों में से एक थे। रोहित सरदाना के निधन की खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौड़ पड़ी।
वहीं अब रोहित सरदाना की पत्नी प्रमिला दीक्षित ने उनके निधन के बाद पहला ट्वीट किया है। प्रमिला दीक्षित ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, जीवन अप्रत्याशित है.. आप सबकी ओर से मिली सांत्वना और संबल भी अप्रत्याशित है.. कष्ट जीवन भर का है लेकिन कोशिश रहेगीरोहित सरदाना की तरह मजबूत रहूं, प्रेम की सार्थकता प्रेम बने रहने में ही है नश्वर शरीर के जाने के बाद भी .. आप सभी का आभार।
जीवन अप्रत्याशित है.. आप सबकी ओर से मिली सांत्वना और संबल भी अप्रत्याशित है.. कष्ट जीवन भर का है लेकिन कोशिश रहेगी @sardanarohit की तरह मजबूत रहूं
प्रेम की सार्थकता प्रेम बने रहने में ही है नश्वर शरीर के जाने के बाद भी .. आप सभी का आभार ?— Pramila Dixit (@pramiladixit) May 1, 2021
?
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) May 1, 2021
रोहित जी हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे, उनकी यादें भुलाए भी नही भूल सकेंगे, उनकी राष्ट्रवादी पत्रकारिता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी, रोहित जी के विचार हमेशा अमर रहेंगे, हम सब पूरे परिवार के साथ है, भगवान श्री राम पूरे परिवार को और शक्ति दे ?
— Narendra Modi fan (@narendramodi177) May 1, 2021
ईश्वर आपको और पूरे परिवार को शक्ति दें। रोहित जिंदादिल इंसान थे, हमारे दिलों में हमेशा ज़िंदा रहेंगे।
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) May 1, 2021
प्रमिला, प्रभु तुम्हे इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति दे। हम सब हैं तुम्हारे साथ।
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) May 1, 2021