गैस लीक के बाद धमाकों से दहला विशाखापट्टनम, फार्मा कंपनी में लगी भयानक आग, सहम गए लोग

विशाखापट्टनम में सोमवार देर रात एक दवा कंपनी में आग लग गई है। जिसमें एक व्यक्ति घ्याल हो गया। विशाखापट्टनम में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। ऐसे में वहां के लोग सहम गए हैं।

Avatar Written by: July 14, 2020 1:47 pm

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम में सोमवार देर रात एक दवा कंपनी में आग लग गई है। जिसमें एक व्यक्ति घ्याल हो गया। विशाखापट्टनम में एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। इससे पहले विशाखापट्टनम और परवाड़ा इलाके में गैस रिसाव की घटनाएं हो चुकी है।

पुलिस ने कहा कि सोमवार देर रात विशाखापट्टनम के परवाड़ा में जेएन फार्मा सिटी में एक दवा कंपनी में आग लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। वहां के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सुरेश बाबू के अनुसार, आग लग गई थी और इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

डीसीपी ने कहा कि आग सोमवार रात 10:30 बजे लगी। उन्होंने कहा कि रामकी सीईटीपी सॉल्वैंट्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी की यूनिट में रात करीब 10:30 बजे आग लग गई। उस समय तीन श्रमिक काम कर रहे थे। घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

Embade code:-

उन्होंने कहा कि आग में कम से कम 90 फीसदी आग लग गई है। अग्निशमन अभियान चल रहा है। हम मामले की जांच करेंगे। अधिकारियों के अनुसार, आग की लपटों को बुझाने के लिए दस फायर टेंडर (7 राज्य सरकार और 3 स्थानीय कंपनियों) को घटना स्थल पर भेजा गया।