newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: बिहार में नहीं थम रहा चोरों का आतंक, रेल इंजन-पुल-मोबाइल टावर के बाद अब 2 KM रेल की पटरी उखाड़कर ले गए चोर

Bihar: पहले से ही समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला गर्माया हुआ था कि अब समस्तीपुर में ही चोरों द्वारा दो किलोमीटर रेलवे पटरी चुराकर गायब कर दिया गया है। जैसे ही मामला सामने आया तो मंडल रेल प्रबंधक के दफ्तर में हड़कंप की स्थिति शुरू हो गई।

नई दिल्ली। नीतीश कुमार का बिहार राज्य एक बार फिर से चर्चा में है। कभी जहरीली शराब को लेकर नीतीश कुमार का बिहार चर्चा में आ जाता है तो कभी किसी रेल इंजन, मोबाइल टावर चोरी के मुद्दे पर…। अब रेल ट्रैक चोरी को लेकर बिहार सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला थमता नहीं दिख रहा। पहले से ही समस्तीपुर रेल मंडल में इंजन के स्क्रैप को बेचने का मामला गर्माया हुआ था कि अब समस्तीपुर में ही चोरों द्वारा दो किलोमीटर रेलवे पटरी चुराकर गायब कर दिया गया है।

tejashwi and nitish kumar

जैसे ही मामला सामने आया तो मंडल रेल प्रबंधक के दफ्तर में हड़कंप की स्थिति शुरू हो गई। अब मामले की जांच के लिए हाई लेवल जांच टीम का गठन किया है जो कि मामले की जांच कर सच को उजागर करेगी।

ताजा मामला में पंडौल से लोहट चीनी मिल की तरफ गई रेल लाइन से दो किलोमीटर पटरी चोरी हो गई है। इस रेल पटरी को कई सालों पहले पूर्व मध्य रेलवे ने बिछाई थी। हालांकि चीनी मिल के बंद होने के बाद से ही इस ओर रेल सेवाएं बाधित थी। चोरों ने इसी का फायदा उठाया और वो रेल लाइन से दो किलोमीटर पटरी चोरी कर चले गए।

nitish kumar

मामला तब सामने आया जब कुछ समय बाद ही इस रेल लाइन को स्क्रैप के रूप में ऑक्शन किया जाना था। मामला सामने आने के बाद अब रेलवे की तरफ से इसे लेकर कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों (झंझारपुर स्टेशन के आउटपोस्ट प्रभारी श्रीनिवास और मधुबनी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जमादार मुकेश कुमार सिंह) को सस्पेंड कर दिया है। वहीं, एक हाई लेवल जांच टीम भी बनाई गई है जो कि पूरे मामले की जांच करेगी।

Bihar