नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी के घर में घुसकर उस पर कायराना हमला किया है। फिलहाल, पुलिसकर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद इन्हें मृत घोषित कर दिया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वो पुलिसकर्मी, जिस पर आतंकियों ने किया हमला।
#Terrorists fired upon one JKP personnel HC Gh Mohd Dar resident of Wailoo Kralpora in #Baramulla at his residence. Shifted to SDH Tangmarg for treatment. Health condition critical.@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 31, 2023
गुलाम मोहम्मद डार
बता दें कि जिस पुलिसकर्मी को घर में घुसकर आतंकियों ने गोली मारी है, उसकी पहचान लाम मोहम्मद डार के रूप में हुई है। डार जम्मू-कश्मीर पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था। घाटी में आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर में की गई यह तीसरी वारदात है। सनद रहे कि इससे पहले रविवार को श्रीनगर में इंस्पेक्टर मसूर अली पर आतंकियों ने हमला किया था, जो कि अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।
#UPDATE | J&K Police personnel HC Gh Mohd Dar succumbed to his injuries. Area has been cordoned off. Search operation going on. pic.twitter.com/brYOr7gBGY
— ANI (@ANI) October 31, 2023
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्या कहा ?
उधर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस पर बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘आतंकवादियों ने बारामूला के वेलू क्रालपोरा निवासी जेकेपी कर्मी एचसी मोहम्मद डार पर उनके आवास पर गोलीबारी की। इलाज के लिए एसडीएच तंगमार्ग में स्थानांतरित कर दिया गया। स्वास्थ्य की स्थिति गंभीर है। बहरहाल, अब आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।