newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suchana Seth: 4 साल के बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ को क्राइम सीन पर ले गई गोवा पुलिस, दिखाया शव को कैसे किया था सूटकेस में पैक

Suchana Seth: सूचना का दावा कोर्ट में टिक नहीं सकेगा। इसकी वजह ये है कि अगर बेटा उसे पहले ही मृत मिला था, तो उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। साथ ही बेटे की लाश छिपाकर वो भाग क्यों रही थी। सूचना ने होटल के स्टाफ को बताया था कि उसने बेटे को अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया है।

गोवा। आईटी प्रोफेशनल सूचना सेठ पर अपने 4 साल के बेटे की हत्या का आरोप लगा है। आईटी प्रोफेशनल और दुनियाभर में एआई की 100 नामचीन हस्तियों में सूचना सेठ शुमार की जाती है। बताया जा रहा है कि अपने तलाकशुदा पति से बेटे को दूर रखने में कोर्ट के आदेश से नाकाम रही सूचना ने उसका कत्ल कर दिया। अब ताजा खबर ये आई है कि सूचना ने गोवा पुलिस को दिखाया है कि आखिर बेटे की लाश उसने सूटकेस में किस तरह छिपाई थी। सूचना को साथ लेकर गोवा पुलिस उस अपार्टमेंट में गई थी, जहां बेटे का कत्ल करने का उस पर आरोप है। सूचना हालांकि लगातार यही दावा कर रही है कि उसने बेटे की हत्या नहीं की और उसे वो मृत ही मिला था।

सूचना का ये दावा कोर्ट में टिक नहीं सकेगा। इसकी वजह ये है कि अगर बेटा उसे पहले ही मृत मिला था, तो उसने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी। साथ ही बेटे की लाश छिपाकर वो भाग क्यों रही थी। सूचना ने होटल के स्टाफ को बताया था कि उसने बेटे को अपने रिश्तेदार के यहां भेज दिया है। गोवा पुलिस ने जब उसे टैक्सी में फोन किया, तो भी उसने बेटे को रिश्तेदार के यहां भेजने की बात कही थी और बाकायदा एक पता भी दिया था। गोवा पुलिस जब सूचना सेठ के बताए पते पर पहुंची, तो वो फर्जी निकला। ऐसे में सूचना के लिए बचने का रास्ता बचा हुआ नहीं दिख रहा है। इसके अलावा पुलिस का ये भी कहना है कि जांच में सूचना सेठ सहयोग भी नहीं कर रही है।

केरल के वेंकटरमण से सूचना सेठ ने शादी की थी।

सूचना सेठ मूल रूप से कोलकाता की निवासी है। वो बेंगलुरु में एआई स्टार्टअप की सीईओ थी। सूचना सेठ की शादी केरल के वेंकटरमण से हुई थी। दोनों के बीच पिछले दिनों तलाक हो गया था। जिसके बाद कोर्ट ने सूचना सेठ से कहा था कि वो हर रविवार को अपने बेटे और वेंकटरमण के बीच मुलाकात होने देंगी। इसके बाद ही सूचना सेठ अपने बेटे को घुमाने के बहाने गोवा ले गई। वहां बेटे के कत्ल का इल्जाम उस पर लगा। पहले खबर आई थी कि सूचना का बेटा अपने पिता वेंकटरमण को याद करता था। इस वजह से सूचना बहुत परेशान थी। वो किसी भी सूरत में बेटे को तलाकशुदा पति से मिलने नहीं देना चाहती थी।