
नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व प्रेंसिडेट बराक ओबामा के भारत के अल्पसंख्यक को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के ठीक एक चैनल को दिए साक्षात्कार में भारत के मुसलमानों पर बड़ा दिया था। वहीं ओबामा के इस बयान के बाद भारत की सियासत में भूचाल आ गया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के बयान को मोदी सरकार के मंत्रियों ने पलटवार भी किया और करार जवाब भी दिया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ओबामा के देश के मुस्लिमों की सुरक्षा पर दिए बयान पर हमला बोला। अब सीतारमण के इसी बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ( (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने पलटवार कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
ओवैसी ने अपने ट्विटर हैंडल से अपनी एक रैली का वीडियो साझा किया। जिसमें एक तरफ पहले वित्त मंत्री का बयान दिखाया गया है। वहीं दूसरी तरफ ओवेसी ने महाराष्ट्र के अमरावती की एक जनसभा का वीडियो लगाया है। इस वीडियो में ओवैसी निर्मला सीतारमण के बयान पर पलटवार करते हुए कह रहे है कि, भारत की फाइनेंस मिनिस्टर ने एक बयान जारी किया। जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के उस बयान पर हमला बोला जिसमें उन्होंने भारत के मुसलमानों के सुरक्षा पर दिया था।
#WATCH | FM Nirmala Sitharaman says, “…It was surprising that when PM was visiting the US, a former US President (Barack Obama) was making a statement on Indian Muslims…I am speaking with caution, we want a good friendship with the US. But comments come from there on India’s… pic.twitter.com/6uyC3cikBi
— ANI (@ANI) June 25, 2023
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ओबामा ने इतने मुस्लिम बहुल देशों में बमबाजी की। साथ ही फाइनेंस मिनिस्टर साहिबा ने कहा, भारत के प्रधानमंत्री को पूरे इंटरनेशनल लेवल पर 13 अवॉर्ड मिले। उसमें 6 अवॉर्ड जो मिले है वो मुस्लिम देशों से मिले है। सऊदी अरब, यूएई, मिस्त्र जैसे देश शामिल है।
आगे ओवैसी ने कहा, मैं हमारी मैडम फाइनेंस मिनिस्टर साहिबा को बताना चाह रहा हूं मैडम अमरावती और हिंदुस्तान के मुसलमान सऊदी अरब के प्रधानमंत्री-प्रेंसिडेट से कोई कनेक्शन नहीं है। अब आप एंटी नेशनल बात कर रहे हैं। हम इंडियन मुस्लिम है वहां पर चाहे बादशाह है मैडम यहां पर अंबेड़कर बनाया हुआ संविधान है। वहीं AIMIM चीफ ने आरएसएस पर भी हमला बोला।
.@narendramodi लगता है आपकी चाय का असर ओबामा पर नहीं हुआ।#NirmalaSitharaman #BarackObama #HussainObama pic.twitter.com/4SKWpKwSpB
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 26, 2023
लगता है पीएम मोदी की चाय का असर ओबामा पर नहीं हुआ-ओवैसी
ओवैसी ने जनसभा में ओबामा के भारत दौरे का भी जिक्र कर पीएम मोदी पर तंज कसा। ओवैसी ने कहा कि मैंने पहली मर्तबा देखा प्रधानमंत्री को चाय देते हुए। लगता है कि आप की चाय का असर ओबामा पर नहीं हुआ। शायद आपने चीन कम डाली थी या दूध कम डाला। लेकिन चाय असर नहीं करी।