हुबली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पहले बजरंग दल पर बैन लगाने का वादा किया। फिर कर्नाटक कांग्रेस के नेता वीरप्पा मोइली इससे मुकर गए। नतीजे में अब कांग्रेस को बीजेपी के साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का निशाना भी बनना पड़ रहा है। एक तरफ बीजेपी ने कांग्रेस को बजरंगबली के अपमान पर घेरा है। वहीं, ओवैसी कह रहे हैं कि कांग्रेस हमेशा दगाबाजी करती है और एक बार फिर उसने मुसलमानों को धोखा दिया है। ओल्ड हुबली में एक जनसभा के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने जमकर कांग्रेस को बजरंग दल पर बैन के मामले में खरी-खोटी सुनाई।
ओवैसी ने ओल्ड हुबली में शनिवार को जनसभा की। इसमें उन्होंने कांग्रेस के चमचे और बिकाऊ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। ओवैसी ने टिकट न मिलने पर बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि वो पहले ही कह चुके थे कि कांग्रेस आपसे (मुसलमानों से) धोखेबाजी करेगी और ऐसा ही फिर हुआ है। असदुद्दीन ओवैसी ने चमचा और बिकाऊ कहते हुए किस तरह बजरंग दल पर बैन के मुद्दे को उठाकर कांग्रेस पर आरोपों की झड़ी लगाई, वो आप नीचे दिए उनकी जनसभा के वीडियो में देख सकते हैं।
VIDEO | AIMIM Chief @asadowaisi attacks Congress during his speech at a public rally in Old Hubballi in Karnataka earlier today. #KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/3voIzlVA67
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2023
बता दें कि ओवैसी को कांग्रेस हमेशा बीजेपी की ‘बी’ टीम का तमगा देती आई है। कांग्रेस की तरफ से इस तरह के बयानों से ओवैसी हमेशा नाराज रहते हैं। ओवैसी हर ऐसी जगह अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारते हैं, जहां इलाका मुस्लिम बहुल होता है। इसी वजह से कांग्रेस उनको बीजेपी के लिए वोट काटने वाला बताती है। ऐसे में बजरंग दल पर बैन के मसले को उठाने और फिर यू-टर्न लेने के लिए अब कांग्रेस को निशाना बनाने का मौका ओवैसी को मिल गया। उनके इस बयान पर लोगों ने खूब उत्साहित होकर समर्थन भी किया।