newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Owaisi Slams Rahul: ‘जब जुनैद-नासिर की हत्या हुई तो आपकी सरकार…’, असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार

ओवैसी ने कहा कि यूएपीए कानून आया, तो सबसे ज्यादा मुसलमान, दलित और सरकार से असंतुष्ट लोगों को जेल भेजा गया। असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल से पूछा कि तब आपने यूएपीए का समर्थन क्यों किया। ओवैसी ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने के लिए भी कांग्रेस को घेरा।

हैदराबाद। राहुल गांधी आजकल अमेरिका के दौरे पर हैं। राहुल गांधी ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया था। राहुल गांधी ने कहा था कि भारत में अल्पसंख्यकों की हालत खराब है। इसमें उन्होंने मुसलमानों के साथ ही सिख और ईसाई समुदाय का नाम भी लिया था। राहुल गांधी ने ये भी कहा था कि वो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने निकले हैं। राहुल के इन्हीं बयानों पर अब ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। ओवैसी ने राहुल पर अपने पलटवार के लिए राजस्थान में हुई कुछ घटनाओं और यूएपीए कानून का उदाहरण दिया।

asaduddin owaisi

असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि जब जुनैद और नासिर की हत्या हुई, तो गहलोत को उनके परिवार से मिलने में 15 दिन लग गए। दोनों के परिवार को 15-15 लाख दिए। जबकि, दूसरों को 50 लाख दिए। ओवैसी ने कहा कि आप उनसे (राहुल गांधी) पूछिए कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने धर्मसंसद कराई। इस धर्म संसद में महात्मा गांधी को अपशब्द कहे गए। ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पूछा कि कब तक जुबानी खर्च करते रहेंगे। ओवैसी ने राहुल गांधी के बयान पर ये भी सवाल दागा कि आपने 2019 में यूएपीए कानून लाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन किया।

ओवैसी ने कहा कि यूएपीए कानून आया, तो सबसे ज्यादा मुसलमान, दलित और सरकार से असंतुष्ट लोगों को जेल भेजा गया। असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल से पूछा कि तब आपने यूएपीए का समर्थन क्यों किया। ओवैसी ने बाबरी मस्जिद राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करने के लिए भी कांग्रेस को घेरा। उन्होंने राहुल से ये सवाल भी पूछा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मंच से हिंदू धार्मिक त्योहार कराना चाहती है। ओवैसी ने कहा कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है?