
नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से चल रही तनातनी के बीच भारतीय वायुसेना ने फ्लाईपास्ट के माध्यम से अपनी ताकत दिखाई। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर 3.5 किलोमीटर लंबे हिस्से पर वायु सेना ‘लैंड एंड गो’ अभ्यास कर रही है। मिराग, हरक्यूलिस, जगुआर, मिग और राफेल विमानों ने इस दौरान एक साथ करतब दिखाए। वायु सेना यहां टेक-ऑफ और लैंडिंग अभ्यास कर रही है। युद्ध या राष्ट्रीय आपातकाल के समय वैकल्पिक रनवे के रूप में एक्सप्रेस-वे की क्षमता का आकलन करने के लिए यह अभ्यास आयोजित किया जा रहा है। देश की रक्षा तैयारियों में यह एक एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
VIDEO | The Indian Air Force (IAF) has commenced its much-anticipated “land and go” drill on the 3.5-km stretch of the Ganga Expressway in Shahjahanpur district of Uttar Pradesh, marking a significant milestone in the country’s defence preparedness.#GangaExpressway #IAF
(Full… pic.twitter.com/ufSWa87Xws
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
खास बात यह है कि शाम को नाइट लैंडिंग शो होगा। यह 7 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चलेगा। किसी एक्सप्रेसवे पर किया जाने वाला देश में अपनी तरह का यह पहला नाइट मिलिट्री एयर शो होगा। कल यानी शनिवार को भी दिन में फाइटर प्लेन एयर शो करेंगे। सुरक्षा के मद्देनजर एक्सप्रेस की हवाई पट्टी के दोनों तरफ 250 के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एक्सप्रेस वे पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग, स्कूली बच्चे मौजूद हैं। वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारों की गूंज हर तरफ सुनाई दे रही है।
VIDEO | Visuals of “land and go” drill being conducted by the Indian Air Force (IAF) on the 3.5-km stretch of the Ganga Expressway in Shahjahanpur district of Uttar Pradesh.#GangaExpressway #IAF
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/PRJibHqkWJ
— Press Trust of India (@PTI_News) May 2, 2025
शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, देश में पहली बार हवाई पट्टी पर नाइट लैंडिंग शो होगा। किसी भी इमरजेंसी में एक्सप्रेस वे की इस पट्टी का इस्तेमाल रनवे के रूप में किया जा सकता है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है। यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज तक बन रहा है। 36 हजार 230 करोड़ की लागत से गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है। इससे पहले आगरा-दिल्ली यमुना एक्सप्रेस वे पर भी वायुसेना लड़ाकू विमान की लैंडिंग और टेक ऑफ कर चुकी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी हवाई पट्टी बनाई गई है।