newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एयर इंडिया के 5 पायलट समेत 7 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

गौरतलब है कि इनका हाल ही में कोविड 19 टेस्ट किया गया था उस दौरान यह जानकारी सामने आयी है। एयर इंडिया के सूत्र के मुताबिक, ये सभी चीन गई कार्गो फ्लाइट में थे।

नई दिल्ली। चीन गई कार्गो फ्लाइट के 5 पायलट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा 2 और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी सातों मुंबई से हैं और किसी से में भी कोरोने के कोई लक्षण नहीं थी। ड्यूटी से 72 घंटे पहले हुए टेस्ट में ये सभी संक्रमित पाए गए। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के 5 पायलट समेत एक इंजीनियर और एक टेक्निशियन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Air India Express

गौरतलब है कि इनका हाल ही में कोविड 19 टेस्ट किया गया था उस दौरान यह जानकारी सामने आयी है। एयर इंडिया के सूत्र के मुताबिक, ये सभी चीन गई कार्गो फ्लाइट में थे।

वहीं अगर देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो रविवार सुबह तक देशभर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 63 हजार के करीब पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी के मुताबिक देशभर में कोरोना के 62,939 मरीज हो चुके हैं। वहीं इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2109 हो गई है।

Corona

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना महामारी से 19358 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में 3,277 नए मामले सामने आए जबकि 128 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा कोरोना मरीज इलाज के बाद 1511 ठीक हुए हैं। राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की तादाद अब 20228 हो गई है।

maharashtra corona

शनिवार देर रात तक 24 घंटे में 1165 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, 48 लोगों की सिर्फ एक दिन में जान गई है। मुंबई की बात करें तो एक दिन में 722 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं, 27 लोगों ने एक दिन में सिर्फ मुंबई में कोरोना से लड़ते हुए जान गंवाई है। मुंबई के सबसे बड़ी झुग्गी धारावी में कोरोना संक्रमण 833 लोगों तक फैल गया है।