newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India Express: सामूहिक छुट्टी लेने वाले सभी कर्मचारियों को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने किया बर्खास्त, अगले कुछ दिन तक उड़ानों पर बड़ा असर पड़ने के आसार

Air India Express: कंपनी ने टिकट लेने वाले सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में पहले से जानकारी हासिल करने के बाद ही एयरपोर्ट जाएं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये फैसला भी किया है कि जो यात्री टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं, उनको पूरी रकम वापस दी जाएगी। वहीं, जो यात्रा करना चाहते हैं, उनको दूसरी उपलब्ध उड़ान में जगह दिया जाएगा।

नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा देने वाली कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सामूहिक छुट्टी पर गए अपने कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने कर्मचारियों को नियुक्ति शर्तों का उल्लंघन करने और कामकाज को नुकसान पहुंचाने का दोषी मानते हुए निकालने का फैसला किया है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के बहुत सारे कर्मचारियों ने मंगलवार रात से अचानक बीमारी बताकर सामूहिक तौर पर छुट्टी ले ली थी। इससे एयर इंडिया एक्सप्रेस की 90 से ज्यादा उड़ानें या तो लेट हुईं या फिर उनको रद्द करना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा पर कर्मचारियों के इस कदम का खासा असर पड़ा है। अगले कुछ दिन तक एयरलाइन की सेवा में बड़ा असर भी पड़ने के पूरे आसार हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह ने बताया कि 100 से ज्यादा केबिन क्रू ने निर्धारित उड़ान से पहले एकदम अंतिम वक्त पर बीमार होने की सूचना दी। इससे संचालन पर असर पड़ा। ताजा जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस की सेवाएं अगले कुछ दिन तक चरमराए रहने के आसार हैं। कंपनी ने टिकट लेने वाले सभी यात्रियों से आग्रह किया है कि वे अपनी फ्लाइट के बारे में पहले से जानकारी हासिल करने के बाद ही एयरपोर्ट जाएं। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये फैसला भी किया है कि जो यात्री टिकट कैंसिल कराना चाहते हैं, उनको पूरी रकम वापस दी जाएगी। वहीं, जो यात्रा करना चाहते हैं, उनको दूसरी उपलब्ध उड़ान में जगह दिया जाएगा।

एयर इंडिया एक्सप्रेस में अचानक बनी इस अभूतपूर्व स्थिति की जानकारी के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस से कहा गया है कि वो यात्रियों को डीजीसीए के मानदंडों के मुताबिक सुविधाएं दे। डीजीसीए के मानदंड कहते हैं कि अगर कोई उड़ान लेट या रद्द होती है, तो यात्री को ठहराने और संबंधित अन्य सुविधाएं दी जानी चाहिए। कुल मिलाकर एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपने कर्मचारियों की सामूहिक छुट्टी से बड़ा आर्थिक झटका लगा है। वहीं, उसके विमानों से यात्रा करने वालों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।