नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों को बीती 2 नवंबर से ही जहरीली हवा का सामना करना पड़ रहा है और इससे राहत मिलने की फिलहाल उम्मीद नहीं दिख रही। दिल्ली और एनसीआर में आज भी वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 400 से कहीं ज्यादा है। आज सुबह दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 450 मापा गया। वहीं, पंजाबी बाग में 418, आरके पुरम में 413 और आईटीओ पर एक्यूआई 400 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण के अगले तीन दिन यानी शनिवार तक इसी तरह रहने का अनुमान है। इसकी वजह ये है कि शनिवार तक हवा उत्तर-पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी रहने वाली है और इसकी रफ्तार भी बेहद कम रहेगी। इससे जहरीली हवा को बहाकर दिल्ली और एनसीआर से दूर ले जाने की ताकत उसमें नहीं होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने ये भविष्यवाणी की है कि दिल्ली और आसपास अब कोहरा भी छा सकता है।
#WATCH | Delhi | Visuals from India Gate and Lodhi Road area as people work out and carry on with their daily chores amid a layer of haze in the air in the city.
(Visuals shot at 6.30 am today) pic.twitter.com/czhLcvJKk9
— ANI (@ANI) November 15, 2023
#WATCH | A layer of haze covers Delhi as the air quality in several areas in the city remains in ‘Severe’ category.
(Drone visuals from the area around AIIMS, shot at 7.10 am) pic.twitter.com/xsbnPzWzue
— ANI (@ANI) November 15, 2023
दिल्ली और आसपास एक्यूआई का स्तर कई बार बहुत बढ़ा हुआ भी देखा गया है। एक-दो दिन तो दिल्ली में एक्यूआई 999 तक चला गया था। लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली और एनसीआर में ग्रैप GRAP का चौथा चरण लागू करना पड़ा। ग्रैप 4 के तहत तमाम पाबंदियां लगाई गईं, लेकिन वायु प्रदूषण कम नहीं हुआ। फिर बीते 10 नवंबर को दिल्ली और एनसीआर में बारिश से प्रदूषण थोड़ा कम तो हुआ, लेकिन फिर दिवाली के दूसरे दिन यानी 13 नवंबर से एक बार फिर दिल्ली और एनसीआर में रहने वालों के फेफड़ों तक जहरीली हवा पहुंचने लगी है। दिल्ली और एनसीआर में हर साल नवंबर के वक्त हवा का जहरीला होना शुरू हो जाता है। पूरे महीने और कभी-कभी दिसंबर के पहले हफ्ते तक देश की राजधानी के इलाके में ऐसा ही हाल बना रहता है।
#WATCH | Air quality across Delhi continues to be in the ‘Severe’ category as per the Central Pollution Control Board (CPCB).
(Visuals from IIT Delhi, shot at 6:30 am) pic.twitter.com/AxgNPrXBOv
— ANI (@ANI) November 15, 2023
सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी लगातार दिल्ली और एनसीआर में हो रहे वायु प्रदूषण पर गंभीर चिंता जता चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल ने तो प्रदूषण पर भारी नाराजगी जताते हुए ये तक कह दिया था कि कोर्ट ने अगर बुलडोजर चलाना शुरू किया, तो ये थमेगा नहीं। इसके बाद भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल प्रदूषण से राहत की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को खत्म करने के लिए आईआईटी कानपुर की मदद से राजधानी में कृत्रिम बारिश कराने का भी फैसला किया, लेकिन ये कृत्रिम बारिश कब कराई जाएगी, इसका पता फिलहाल नहीं है।