newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ajab-Gazab News: अपराधी से मिलती थी शक्ल, पत्नी के साथ स्विटजरलैंड जा रहे भारतीय कारोबारी को आबूधाबी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Ajab-Gazab News: स्विटजरलैंड घूमने के लिए जा रहे एक दंपत्ति प्रवीण और ऊषा को अबू धाबी पुलिस ने अपराधी बताते हुए रोक दिया। पुलिस ने प्रवीण की पत्नी को तो भारत वापस भेज दिया लेकिन प्रवीण को अरेस्ट कर लिया।

नई दिल्ली। करवा चौथ के ठीक बाद ग्रेटर नोएडा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां स्विटजरलैंड घूमने के लिए जा रहे एक दंपत्ति प्रवीण और ऊषा को अबू धाबी पुलिस ने अपराधी बताते हुए रोक दिया। पुलिस ने प्रवीण की पत्नी को तो भारत वापस भेज दिया लेकिन प्रवीण को अरेस्ट कर लिया। अबू धाबी पुलिस का दावा है कि कारोबारी प्रवीण की शक्ल 1 अपराधी से मिलती है। इसी शक के चलते उन्होंने कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि 48 घंटे से प्रवीण से उनका संपर्क नहीं हो सका है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने डीएम से से भी शिकायत की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने विदेश मंत्रालय को इस विषय से संबंधित पत्र भी भेजा है।

बता दें, प्रवीण कुमार का सीमेंट और स्टील का बिजनेस है। काम के सिलसिले में सीमेंट कंपनी ने पति-पत्नी को स्विजरलैंड टूर पर भेजा था। इसी वजह से दंपति 11 अक्टूबर को दिल्ली से स्विजरलैंड के लिए रवाना हुआ था। अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दोनों स्विजरलैंड के लिए दूसरी फ्लाइट पकड़ने के लिए उतरे थे। तभी अबू धाबी पुलिस ने कारोबारी को रोकते हुए कहा कि आप की शक्ल एक अपराधी से मिलती है।

इसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में ले लिया गया और प्रवीण की पत्नी ऊषा शर्मा को वापस भारत के लिए रवाना कर दिया गया। भारत पहुंच कर ऊषा शर्मा और उनके परिवार ने गौतम बुध नगर जिला अधिकारी से इस मामले में मुलाकात की। इसके बाद जिलाधिकारी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिख कर परिवार को जल्द ही राहत देने का आश्वासन दिया है।