नई दिल्ली। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अजय माकन को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी महासचिव वेणुगोपाल ने खुद इस बात की पुष्टि की है। यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू हो चुका है। बता दें कि इससे पहले कोषाध्य़क्ष पद की जिम्मेदारी संजय बंसल के पास थी। वहीं, अजय माकन राजस्थान के प्रभारी थे, लेकिन अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी विवाद को ध्यान में रखते हुए उन्होंने गत नवंबर माह में पद से रिजाइन दे दिया था। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर कहा था कि वो इस पद का निर्वहन करने में असमर्थ हैं। इसके बाद पार्टी ने दूसरा प्रभारी तलाशने की कवायद शुरू कर दी। वहीं, इस बीच अब पार्टी ने अजय माकन को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।
बता दें कि इससे पार्टी ने विगत माह सितंबर में इलेक्शन कमेटी का ऐलान किया था, जिसमें 14 नेताओं को जगह दी गई थी। इसमें अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मदुसुदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी को शामिल किया गया था।
वहीं, इस कमेटी में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव, केजी जॉर्ज, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याग्निक, पीएल पुनिया, ओमकार मरकाम और केसी वेणुगोपाल को भी शामिल किया गया था। सनद रहे कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड में आ चुकी है। अब तक इंडिया गठबंधन की कई बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें कई फैसले लिए जा चुके हैं, लेकिन अभी-भी संयोजक पद को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब ऐसे में पार्टी आगामी दिनों में क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।