newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अब भगवान बुद्ध के अपमान में घिरे अखिलेश यादव, PM मोदी ने कहा- चांदी का मुकुट देखकर…

भगवान बुद्ध के अपमान का ये मामला मंगलवार का है। अखिलेश यादव उस दिन कौशांबी के सिराथू में एक जनसभा में गए थे। वहां उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा दी जाने लगी। इस पर अखिलेश ने हाथ लगाए बिना प्रतिमा को किनारे रखने के लिए कहा। बाद में उन्हें चांदी का मुकुट दिया गया, तो अखिलेश ने उसे पहन लिया।

कौशांबी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। उन पर बीजेपी ने भगवान गौतम बुद्ध के अपमान का आरोप लगाया है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश के बुद्ध अपमान का वीडियो ट्वीट कर सवाल खड़ा किया कि आखिर अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध से इतनी नफरत क्यों है ? वहीं, अपनी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर तंज कसा कि उन्होंने भगवान बुद्ध की प्रतिमा को हाथ तक नहीं लगाया और चांदी का मुकुट लपककर ले लिया। भगवान बुद्ध के अपमान का ये मामला मंगलवार का है। अखिलेश यादव उस दिन कौशांबी के सिराथू में एक जनसभा में गए थे। वहां उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा दी जाने लगी। इस पर अखिलेश ने हाथ लगाए बिना प्रतिमा को किनारे रखने के लिए कहा। बाद में उन्हें चांदी का मुकुट दिया गया, तो अखिलेश ने उसे पहन लिया।

अखिलेश का ये वीडियो सामने आते ही बीजेपी हमलावर हो गई। यूपी में अब तीन चरणों की वोटिंग बची है। ये वोटिंग पूर्वांचल में होनी है और इस इलाके में दलित बहुल होने की वजह से भगवान गौतम बुद्ध को काफी लोग मानते हैं। केशव मौर्या ने ट्वीट में अखिलेश का गौतम बुद्ध के अपमान वाला वीडियो भी लगाया है। उस वीडियो में मंच पर अखिलेश बैठे दिख रहे हैं। एक व्यक्ति उन्हें भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट करता है। इस पर अखिलेश प्रतिमा को पीछे रखने के लिए कहते दिख रहे हैं। केशव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि श्री अखिलेश यादव जी भगवान तथागत गौतम बुद्ध से इतनी नफरत क्यों करते हो, क्या यह भी नई सपा का चरित्र है।

akhilesh yadav

पीएम मोदी ने भी कौशांबी में बुधवार को अपनी जनसभा में भगवान बुद्ध के अपमान का जिक्र किया और अखिलेश को घेरा। मोदी ने कहा कि ये घोर परिवारवादी किस तरह दलितों का अपमान करते हैं, ये वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है। मोदी ने कहा कि इन घोर परिवारवादियों को भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा तक भी स्वीकार करना गवारा नहीं है। उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने का मन नहीं करता है, लेकिन चांदी का मुकुट देखा, तो मुंह में पानी भर आया और उसे लपक लिया।

akhilesh yadav