![Political Gimmick: हिंदू वोटों के लिए अखिलेश को अब श्रीकृष्ण का सहारा, कहा “सपने में रोज आते हैं कृष्ण जी और कहते हैं एक ही बात”](https://hindi.newsroompost.com/wp-content/uploads/2021/11/akhilesh-1.jpg)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब नया राग छेड़ा है। उनका दावा है कि हर रात उनके सपने में भगवान कृष्ण आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। इस पर तमाम यूजर्स ने उनके मजे लेते हुए जबरदस्त प्रतिक्रिया भी दी है। अखिलेश यादव ने कहा कि ‘भगवान श्रीकृष्ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है।’ उन्होंने कहा कि बीजेपी अक्सर रामराज्य की बात करती है, लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि जब सीएम जनता के बीच जाएंगे, तो उनसे पूछा जाएगा कि रोजगार देने और किसानों की आय दोगुनी करने समेत तमाम वादे क्यों नहीं पूरे हुए ? सब लोग जानते हैं कि जब बेटा परीक्षा में पास ना हो रहा हो, तो कई बार मां-बाप और चाचा भी जाते हैं नकल कराने के लिए। अखिलेश ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री फेल हो चुके हैं। अब उन्हें कोई पास नहीं करा सकता। जो लोग उन्हें पास कराने आ रहे हैं वे भी पास नहीं करा पाएंगे।
अखिलेश यादव के भगवान कृष्ण वाले बयान पर किस तरह की प्रतिक्रियाएं आई हैं, वे आप खुद देख लीजिए।
वास्तव में पप्पू @RahulGandhi और टोंटी चोर @yadavakhilesh की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है ।
सुनिए कैसे भगवान #श्री_कृष्ण जी का टीपू उपहास उड़ा रहा है ।।
जनता को देखना चाहिए ….#सपा_का_सफाया— ChandraManiBhardwaj District Convenor BJPIT G.B.N (@CMBhardwaj1) January 4, 2022
@yadavakhilesh This ?is the Krishna you are seeing. Nah,He isn’t any Bhagwan! He is @laluprasadrjd ‘s Son! So..you coming to power is ?!??? pic.twitter.com/ojW4aqFSm3
— PriyaD (@PriyaD2021) January 4, 2022
@yadavakhilesh This ?is the Krishna you are seeing. Nah,He isn’t any Bhagwan! He is @laluprasadrjd ‘s Son! So..you coming to power is ?!??? pic.twitter.com/ojW4aqFSm3
— PriyaD (@PriyaD2021) January 4, 2022
Barsaati mendhak public ko hootiya bananey key liye kabhi Yati ko bhejta hai kabhi Rizwi ko.Kabhi Haridwar mein gariyata hai kabhi anaap shanaap batiyata hai. pic.twitter.com/oJWcHtcAjE
— Indian ?? (@S1947A) January 4, 2022
अखिलेश यादव खुले मंच से बोल दो,
“सपा मथुरा में अवैध मस्जिद हटा कर श्री कृष्ण जन्मभूमि पर भगवान श्री कृष्ण का भव्य मन्दिर बनाएगी”मेरा वोट पक्का आपको?
— Pankaj Agrawal (@kpankajagrawal) January 4, 2022