newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshardham Temple: आज से खुल गए श्रद्धालुओं के लिए अक्षरधाम मंदिर के द्वार, नए समय के अलावा होगी ये शर्तें

Akshardham Temple: कोरोना काल(Corona Time) को देखते हुए मंदिर में प्रवेश के लिए समय में भी परिवर्तन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु शाम को 5:00 से 6:30 के बीच ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।

नई दिल्ली। मार्च से बंद पड़े दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को आज(12 अक्टूबर) से खोला दिया गया है। हालांकि इस मंदिर को दोबारा खोलने साथ इसके समय में भी बदलाव किया गया है। वहीं मंदिर में प्रवेश के लिए कुछ शर्तें भी होंगी जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। बता दें कि तकरीबन साढ़े छह महीने के बाद मंदिर के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोलने का फैसला किया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए मास्क का पहनना जरूरी है। नियमों का पालन ना करने पर एंट्री नहीं मिलेगी। मास्क के अलावा अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा। इसके अलावा नए प्रावधानों के तहत श्रद्धालुओं को सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियमों का भी सख्‍ती से पालन करना होगा। बता दें कि मंदिर में प्रवेश के लिए एंट्री गेट पर थर्मल स्‍कैनिंग भी की जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ये सभी सुरक्षा उपाय अपनाए जाएंगे, ताकि सभी लोग संक्रमण से सुरक्षित रह सकें।

Akshardham Temple

आपको बता दें कि कोरोना काल को देखते हुए मंदिर में प्रवेश के लिए समय में भी परिवर्तन किया गया है। जानकारी के मुताबिक, श्रद्धालु शाम को 5:00 से 6:30 के बीच ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। साढ़े छह बजे के बाद मंदिर परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा देर शाम 8:15 बजे तक मंदिर को बंद कर दिया जाएगा।

Akshardham Temple in night

मतलब यह हुआ कि कोरोना के चलते जो समय निर्धारित किया गया है, उसी में दर्शन कर बाहर निकलना होगा। हालांकि, झांकी, प्रदर्शनी और अभिषेक मंडप को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के बीच लोकप्रिय वॉटर शो को सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ मंगलवार से ही शुरू किया जाएगा।