नई दिल्ली। आतंकवादी संगठन अलकायदा ने भारत को धमकी दी है कि वो अतीक-अशरफ की मौत का बदला लेगा। इस धमकी के बाद भारत में हाहाकार मच चुका है। हालांकि, शुरू से ही इस पूरे मामले में पाकिस्तानी एंगल सामने आ रहा है। पहले खबर आई थी कि अतीक अहमद पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के संपर्क में भी रह चुका है, लेकिन ध्यान रहे कि इस बात की पुष्टि अभी तक किसी भी जांच एजेंसी की ओर से नहीं की गई है। बता दें कि बीते दिनों प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर अतीक अशरफ की पत्रकारों के भेष में आए तीनों आरोपियों ने 18 राउंड गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस अभिरक्षा में दोनों माफिया ब्रदर्स की हत्या के बाद सूबे की राजनीति का पारा गरमा गया है। विपक्षी दल लगातार कानून व्यवस्था के मसले को लेकर योगी सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं। उधर, सीएम योगी ने अतीक अशरफ की हत्या के बाद दो टूक कह दिया था कि अब कोई भी माफिया किसी आम जनता को परेशान करने की जुर्रत नहीं करेगा। वहीं, अतीक अशरफ की हत्या के बाद उमेश पाल के परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि दोनों माफिया ब्रदर्स इस मामले में आरोपी थे।
हालांकि, प्रयागराज कोर्ट ने अतीक को जहां आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन बीते दिनों प्रयागराज स्थित काल्विन अस्पताल के बाहर जिस तरह से दोनों माफिया ब्रदर्स को पत्रकारों के भेष में आए तीनों बंदूकधारी युवकों ने मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल, योगी सरकार ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है। वहीं, एसआईटी भी मामले की जांच कर रही है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।