
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एक और राज्य का नाम जल्द ही बदल जाएगा। दरअसल मशहूर तालानगरी अलीगढ़ अब नए नाम ‘हरिगढ़’ से जाना जाएगा। इस फैसले पर प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में हो गया है। हालांकि इस पर योगी सरकार की अंतिम मुहर लगना बाकी है। इससे पहले भी कई भाजपा नेता अलीगढ़ को हरिगढ़ करने की मांग कर चुके है। बता दें कि जब से उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से कई बड़े शहरों के नाम बदले जा चुके है। इसी क्रम में अब अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ रखने की कवायद तेज हो गई है। ज्ञात हो कि 2024 में लोकसभा चुनाव होने है, ऐसे में अलीगढ़ का नाम बदलने जाने के प्रस्ताव को लेकर यूपी में सियासी बवाल मचना भी तय है।
अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर महापौर प्रशांत सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, ”कल सदन की मीटिंग में एक पार्षद संजय पंडित द्वारा एक प्रस्ताव अलीगढ़ को हरिगढ़ करने का रखा गया। जिसको सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास करा दिया। अब इसे आगे भेजा जाएगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि बहुत जल्द शासन इसे संज्ञान में लेकर अलीगढ़ के नाम को हरिगढ़ करने की हमारी मांग को पूरी करेगा।”
उन्होंने कहा कि, हमारी एक पुरानी सभ्यता और संस्कृति है और सनातन धर्म की पंरपरा रही है उसको ही आगे बढ़ाते हुए अलीगढ़ के सभी जनप्रतिनिधि द्वारा ये मांग समय से उठते आ रही है.. अलग-अलग बोर्ड में इसका प्रस्ताव पास होकर शासन को भेजा जाना है। ताकि शासन द्वारा इस पर मुहर लगे और अलीगढ़ को हरिगढ़ के नाम से बहुत जल्द जाना जाएगा।
#WATCH अलीगढ़, उत्तर प्रदेश: नगर निगम की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदल कर हरिगढ़ करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा, “कल बैठक में एक पार्षद संजय पंडित द्वारा एक प्रस्ताव अलीगढ़ को हरिगढ़ करने का रखा गया। जिसको सर्वसम्मति से सभी पार्षदों ने पास करा दिया।… pic.twitter.com/1qW6vnskoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
तालानगरी के नाम से प्रसिद्ध है अलीगढ़
व्यापारिक दृष्टिकोण से अलीगढ़ उत्तर प्रदेश के लिए काफी अहम माना जाता है। अलीगढ़ को अपने ताला उद्योग के लिए समस्त देश में ख्याति प्राप्त है। यहां बनने वाले तालों का निर्यात विश्वभर में किया जाता है। इसके अलावा अलीगढ़ को अपने पीतल के हार्डवेयर और मूर्तिकला के लिए भी प्रसिद्धी मिली हुई है।
इन शहरों के बदले चुके है नाम-
ज्ञात हो कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई बड़े शहरों के नाम चेंज कर चुकी है। जिनमें पहला है इलाहाबाद। संगम नगरी का नाम प्रयागराज किया था। इसके अलावा फैजाबाद का नाम अयोध्या कर दिया था। जिसको लेकर काफी सियासत भी देखने को मिली थी। वहीं झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया था।
#FirstOnTNNavbharat: अब बदलेगा अलीगढ़ का नाम! BJP पार्षद संजय पंडित ने #Aligarh का नाम हरिगढ़ करने का सुझाव दिया
संवाददाता @vinod9live दे रहे हैं विस्तृत जानकारी@spbhattacharya #Harigarh #UttarPradesh pic.twitter.com/fBvzLpyMio
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) November 7, 2023