newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

AIJS Executive Body: अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन ने डॉ. अजय नथानी को चुना अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष बने पवन कुमार गर्ग ने गिनाईं प्राथमिकताएं

AIJS Executive Body: एआईजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए पवन कुमार गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन चाहता है कि हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए अभी न्यायिक अधिकारियों का जो 33 फीसदी कोटा है, उसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने की कोशिश हो। इसके अलावा सभी न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षा और एक समान सुविधा दिलवाने के लिए भी अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन लगातार कोशिश जारी रखेगा।

जयपुर। देशभर के न्यायिक अधिकारियों ने अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन यानी एआईजेएस की एक्जीक्यूटिव बॉडी तय कर ली है। एसोसिएशन ने मुंबई से न्यायिक अधिकारी डॉ. अजय नथानी को अध्यक्ष चुना है। साथ ही आरजेएस एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष पवन कुमार गर्ग को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। एसोसिएशन की बाकी बची कार्यकारिणी का गठन भी जल्दी ही होगा।

डॉ. अजय नथानी और पवन कुमार गर्ग के अलावा यूपी न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष रणवीर सिंह को अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन का महासचिव चुना गया है। दिल्ली के न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र जंगाला को द्वितीय महासचिव बनाया गया है। न्यायिक अधिकारी नवीन कश्यप को एसोसिएशन का संयुक्त सचिव पद मिला है। एसोसिएशन ने गौरव दहिया को कोषाध्यक्ष, अनूप कुमार पाठक, फैयाज कुरैशी और हरेंद्र सिंह को राज्यों के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल किया है।

एआईजेएस के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए पवन कुमार गर्ग ने बताया कि एसोसिएशन चाहता है कि हाईकोर्ट में जज की नियुक्ति के लिए अभी न्यायिक अधिकारियों का जो 33 फीसदी कोटा है, उसे बढ़ाकर 50 फीसदी करने की कोशिश हो। इसके अलावा सभी न्यायिक अधिकारियों को सुरक्षा और एक समान सुविधा दिलवाने के लिए भी अखिल भारतीय न्यायिक अधिकारी एसोसिएशन लगातार कोशिश जारी रखेगा। पवन कुमार गर्ग ने कहा कि कानूनी बिंदुओं पर चर्चा के लिए एसोसिएशन की तरफ से वक्त-वक्त पर न्यायिक अधिकारियों का सम्मेलन भी कराने की तैयारी है। इस तरह देखा जाए तो एसोसिएशन काफी अहम कार्य की तरफ अपना ध्यान देगी। इस एसोसिएशन से देशभर के न्यायिक अधिकारी जुड़े हुए हैं।