
नई दिल्ली। यूक्रेन जंग के बाद अचानक शुरू हुए बिजली संकट से देश के तमाम राज्यों में लोग परेशान हैं। घंटों तक बिजली कट रही है और भीषण गर्मी में लोगों की हालत खराब है। यहां तक कि बिजलीघरों में काम करने वाले लोग भी इस कटौती से परेशान हैं। गोवा बिजली विभाग का ट्वीटर हैंडल संभालने वाले कर्मचारी ने तो बाकायदा सरकारी हैंडल से अपनी परेशानी बयां कर दी। इससे पहले क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी ने भी ट्वीट कर सवाल उठाया था कि आखिर इतनी बिजली कट क्यों रही है। बहरहाल, हम आपको बताते हैं कि गोवा बिजली विभाग के ट्विटर हैंडल को संभालने वाले कर्मचारी ने क्या लिखा।
इस कर्मचारी ने लिखा, ‘मेरी भी बिजली कट गई है। आपसे मैं किसी भी वक्त दूर जा सकता हूं। क्योंकि मेरे मोबाइल और लैपटॉप का चार्ज भी बिजली आने पर ही हो सकता है।’ इस पर एक यूजर ने अचरज जताते हुए पूछा- क्या? इसके बाद फिर ट्विटर हैंडल पर लिखा गया, ‘क्या…क्यों? मैं भी आपकी तरह उपभोक्ता हूं। दफ्तर से बाहर हूं, लेकिन ट्विटर देखने वाला सरकारी कर्मचारी हूं। मुझे भी आपकी तरह ऐसी समस्या से जूझना होता है।’ इसपर एक और यूजर ने लिखा कि ठीक है, आप परेशान न हों। इसके बाद ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- परेशान नहीं, मैं आपके साथ हूं।
What a ‘melt’down! ? pic.twitter.com/MZNpYJtvPO
— Poulomi Saha (@PoulomiMSaha) April 26, 2022
बता दें कि यूपी सरकार ने सभी डिस्कॉम को आदेश दिया है कि हर हाल में बिजली सप्लाई को बिना बाधा जारी रखा जाए। इससे पहले जब ये खबरें आई थीं कि कोयले की कमी है और बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है, तो केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा था कि ऐसा नहीं है और देश में 2 लाख टन कोयले का स्टॉक है। हालांकि, उनके आश्वासन के बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू नहीं हो पाई है।