newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: जहांगीरपुरी दंगों में 10 की गिरफ्तारी के बीच केजरीवाल और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग, जानिए क्या बोली कांग्रेस

केजरीवाल की तरफ से केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल ने कहा कि दंगों के पीछे केजरीवाल और उनके लोगों का हाथ है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने ही माहौल खराब किया है।

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी में बीती शाम हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हमले और आगजनी के मामले में अब तक 10 लोग गिरफ्तार हुए हैं। 6 पुलिसकर्मियों समेत 7 लोग इस हिंसा में घायल हुए थे। वहीं, इस मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है। अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कानून और व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की बताई है, तो बीजेपी ने उनपर और आम आदमी पार्टी AAP के लोगों पर दंगा कराने का आरोप जड़ा है। केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सुरक्षा केंद्र के हाथ है। एजेंसियां, पुलिस और केंद्र सरकार दिल्ली में शांति-व्यवस्था बनाए रखें। इससे पहले ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था कि जहांगीरपुरी की घटना निंदनीय है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।

केजरीवाल की तरफ से केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताने के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश महामंत्री कुलजीत चहल ने कहा कि दंगों के पीछे केजरीवाल और उनके लोगों का हाथ है। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने ही माहौल खराब किया है। चहल ने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर पूर्व नियोजित हमला हुआ। जिसमें आम आदमी पार्टी के गुंडे और केजरीवाल के समर्थन प्राप्त नेता शामिल हैं। पहले भी दिल्ली में दंगे हुए थे, तो आप के नेता ताहिर हुसैन की भूमिका थी। उस वक्त भी केजरीवाल ने जनता से शांति की अपील की थी। चहल ने सवाल दागा कि इतनी शीशे की बोतल और पत्थर कहां से आए ? उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल से निवेदन करता हूं कि दिल्ली को मत जलाइए।

Hanuman Shobha Yatra

उधर, इस घटना पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा है कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुखद है। दिल्ली के आपसी भाईचारे को कायम रखें। वहीं, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रमुख इमरान प्रतापगढ़ी ने दिल्ली के लोगों से एकजुटता और अफवाहों से बचने की अपील की है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल RJD के सांसद मनोज झा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने हेट स्पीच देने वालों को भी निशाने पर लिया है।

congress