newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: ममता बनर्जी के घर में पड़ी दरार, भतीजे अभिषेक से इस मुद्दे पर ठनी

जिस भतीजे को ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया। तृणमूल कांग्रेस में ऊंचा पद दिया, वही अब अपनी बुआ को आंखें तरेर रहा है। ये कहानी है अभिषेक बनर्जी की, जो टीएमसी के सांसद भी हैं। टीएमसी में ममता बनर्जी बनाम अभिषेक की जंग और तेज होती नजर आ रही है।

कोलकाता। जिस भतीजे को ममता बनर्जी ने आगे बढ़ाया। तृणमूल कांग्रेस में ऊंचा पद दिया, वही अब अपनी बुआ को आंखें तरेर रहा है। ये कहानी है अभिषेक बनर्जी की, जो टीएमसी के सांसद भी हैं। टीएमसी में ममता बनर्जी बनाम अभिषेक की जंग और तेज होती नजर आ रही है। शुक्रवार को हालत ये हो गई कि अभिषेक खेमे के नेताओं ने एक ही जैसा ट्वीट करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने टीएमसी में ‘एक व्यक्ति, एक पद’ का नारा बुलंद कर दिया। बता दें कि टीएमसी में एक पार्टी, एक पद का सिद्धांत लागू नहीं है और ममता के तमाम करीबी नेता एक से ज्यादा पद पर हैं। इन्हीं नेताओं के साथ अभिषेक की जंग शुरू हुई थी, जिसकी आंच अब ममता तक पहुंचती दिख रही है।

mamta

पार्टी के तमाम बुजुर्ग नेता अभिषेक से नाराज हैं और अब उन पर अनुशासन के उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। ममता ने इस मामले को सुलझाने के लिए आज शाम मीटिंग बुलाई है। इसमें अभिषेक बनर्जी, महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरुप विश्वास और चंद्रिम भट्टाचार्य ही होंगे। खास बात ये है कि अभिषेक समर्थक जिन नेताओं ने एक व्यक्ति, एक पद का नारा बुलंद किया है, उनमे से दो अदिति गायेन और आकाश बनर्जी तो अभिषेक के रिश्तेदार भी हैं। बता दें कि राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद से अभिषेक बनर्जी लगातार खुद भी एक व्यक्ति, एक पद के पक्ष में बयान देते रहे हैं।

अभिषेक कैंप के खिलाफ तमाम वरिष्ठ नेताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। फिरहाद हकीम ने कहा कि पार्टी के तौर-तरीकों पर टिप्पणी करना अनुशासन का उल्लंघन है। वहीं, महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि कुछ लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्हें कुछ नहीं कहना। जबकि, युवा नेता सुदीप राहा ने कहा है कि खुद ममता को उन्होंने एक व्यक्ति, एक पद का समर्थन करते हुए सुना है। ऐसे में ये तय है कि आज शाम की बैठक काफी हंगामेदार हो सकती है। ममता अब अपने भतीजे के खिलाफ एक्शन लेती हैं या एक व्यक्ति, एक पद के सिद्धांत पर चलती हैं, इस पर सबकी नजर है।