newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

All Party Meeting on Caste Census: जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक संपन्न, इन खामियों का हुआ जिक्र, तो CM नीतीश ने…!

All Party Meeting on Caste Census: अगर आज नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की बात करें, तो इसमें 9 दल शामिल हुए थे। सभी ने खुलकर अपनी इस पर राय रखी। सभी इसमें संशोधन की गुंजाइश व्यक्त की है, जिस पर नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि इसमें जरूर संशोधन किए जाएंगे। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बैठक में शिरकत करने वाले नेताओं में से किसने क्या कहा है ?

नई दिल्ली। बिहार का जतीय जनगणना जारी करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोपहर तीन बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें 9 दलों के नेता शामिल हुए। सभी ने अपनी-अपनी राय रखी। किसी ने इसकी खूबियां, तो किसी इससे होने वाले फायदों का जिक्र किया, तो किसी ने इसकी खामियों की ओर नीतीश का ध्यान दिलाते हुए उसे दुरूस्त करने की मांग की। बता दें कि बीते सोमवार को नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना के सर्वे सार्वजनिक किए थे। इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में सर्वाधिक आबादी 63 फीसद पिछड़ा वर्ग की है, जिसमें अतिपिछड़ा वर्ग की आबादी 34 फीसद के करीब बताई गई है। इसके अलावा अनुसूचित जाति की आबादी 19.65 फीसद के करीब है। उधऱ, जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद बिहार की राजनीति में बवंडर आ चुका है। बीजेपी इसका विरोध कर रही है। बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने इसे नीतीश सरकार का हास्यास्पद कदम बताया है। ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी ने पुलिस जनसभा को संबोधित करने के क्रम में इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि विपक्षी दल सत्ता के लिए अब देश को जातियों के नाम पर बांट रही है। वहीं, आज छत्तीसगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी ने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया।

वहीं, अगर आज नीतीश कुमार द्वारा जातीय जनगणना को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक की बात करें, तो इसमें 9 दल शामिल हुए थे। सभी ने खुलकर अपनी इस पर राय रखी। सभी इसमें संशोधन की गुंजाइश व्यक्त की है, जिस पर नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि इसमें जरूर संशोधन किए जाएंगे। आइए, आगे आपको बताते हैं कि बैठक में शिरकत करने वाले नेताओं में से किसने क्या कहा है ?

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने जाति जनगणना में खामियां गिनाईं। बैठक में बीजेपी नेता बीजेपी विजय कुमार सिन्हा और हरि सिंह भी शामिल हुए। वहीं, महागठबंधन की तरफ से छह और एनडीए की तरफ से दो, एक एआईएमआईएम के नेता बैठक में शामिल हुए। उधऱ, विधानपरिषद में विपक्ष के नेता हरि सहनी ने कहा कि जिस तरह से परीक्षा में किसी विधार्थी द्वारा अवरेज मार्किंग लाया जाता है, ठीक उसी प्रकार से इस जातीय जनगणना में भी किया गया है। किसी का कद बढ़ा दिया गया है ,तो किसी का कद घटा दिया गया है। इससे कहीं गम तो कहीं खुशी की स्थिति देखने को मिल रही है। बता दें कि बैठक में बीजेपी भी शामिल हुई, जिसने इसका विरोध किया। उधऱ, मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आगामी दिनों में संशोधनों पर विचार विमर्श किया जाएगा।