नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आगामी 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो कि 22 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान कई विधेयक पेश किए जाएंगे। इसके अलावा पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में घिरीं महुआ मोइत्रा प्रकरण को लेकर भी बहस होने के आसार जताए जा रहे हैं। बहरहाल, इस शीतकालीन सत्र में संसद का माहौल कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि केंद्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आगामी 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को नेताओं को शामिल किया गया है। ध्यान दें, आमतौर पर संसद के किसी भी सत्र को आहूत किए जाने से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई जाती है, ताकि संसद में किए जाने वाली चर्चा की रूपरेखा के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा।
आपको बता दें कि 19 दिनों तक चलने वाले संसद के शीतकालीन सत्र के बीच 15 बैठकें हो चुकी हैं। इस सत्र के दौरान केंद्र की ओर से कई विधेयक पेश किए जा सकते हैं। वहीं, भारतीय दंड संहिता (IPC), आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) और साक्ष्य अधिनियम को बदलने के उद्देश्य से लाए जाने वाले महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा हो सकती है।
सनद रहे कि लोकपाल की अनुशंसा के बाद महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीबीआई जांच का निर्देश दिया गया। ध्यान दें, बीते दिनों 10 सदस्यीय एथिक्स कमेटी ने महुआ से कैश फॉर क्वेरी प्रकरण के मामले में पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान महुआ द्वारा दर्ज कराए गए बायनों से कई तरह की विसंगतियां परिलक्षित हुई थी। जिसके बाद एथिक्स कमेटी ने महुआ की संसद सदस्यता रद्द किए जाने की सिफारिश की गई थी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में इस पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम