newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengaluru Alleged Dog Meat Row: बेंगलुरु के होटलों में परोसने के लिए जयपुर से कुत्ते का मांस मंगाने का आरोप, एफएसएसएआई ने जांच के लिए लिया सैंपल

Bengaluru Alleged Dog Meat Row: गौरक्षक होने का दावा करने वाले पुनीत केरेहल्ली की तरफ से कुत्ते का मांस जयपुर से लाने का आरोप जंगल की आग की तरह फैला। इसके बाद मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा।

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के होटलों में कुत्ते का मांस परोसा जा रहा है! इस आरोप पर हंगामा मच गया है। दरअसल, जयपुर से मांस का बड़ा शिपमेंट बेंगलुरु पहुंचा था। रेलवे के मुताबिक हत्या के आरोप में जेल जा चुके गौरक्षक पुनीत केरेहल्ली ने दावा किया कि ये कुत्ते का मांस है। इसके बाद सोशल मीडिया पर जमकर चलने लगा कि बेंगलुरु के होटलों और रेस्तरां में बकरे का बताकर कुत्ते का मांस परोसा जा रहा है। जयपुर से कुत्ते का मांस आने की शिकायत पर एफएसएसआई ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा।

गौरक्षक होने का दावा करने वाले पुनीत केरेहल्ली की तरफ से कुत्ते का मांस जयपुर से लाने का आरोप जंगल की आग की तरह फैला। इसके बाद मौके पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए। कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को तैनात करना पड़ा। वहीं, इस मांस की खेप को मंगाने वाले अब्दुल रज्जाक ने कहा कि उनके पास कानूनी दस्तावेज हैं और कोई भी मांस के सैंपल में जानवर की पूंछ देख सकता है। अब्दुल रज्जाक ने दावा किया कि ये कुत्ता नहीं, भेड़ का मांस है। रज्जाक ने ये भी आरोप लगाया कि पुनीत केरेहल्ली झूठे आरोप लगाकर उनसे पैसा वसूलना चाहते हैं।

बेंगलुरु महानगर पालिका यानी बीपीएमपी के स्वास्थ्य और पशुपालन संबंधी विशेष आयुक्त विकास किशोर ने मीडिया से कहा कि पहले शिकायत आई थी और जांच के आदेश दिए गए थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट से फिर मेरे ध्यान में लाया गया। जिसके बाद संबंधित पशुपालन अधिकारियों को मौके पर भेजा। विशेष आयुक्त के मुताबिक अफसरों ने एफएसएसएआई के अफसरों और पुलिस से समन्वय कर जांच शुरू की है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। जानकारी के मुताबिक जयपुर से 150 डिब्बों में 3 टन मांस बेंगलुरु आया है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जयपुर से आया मांस कुत्ते का है।