
नई दिल्ली। एक तो वैसे ही कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वहीं, रही-सही कसर पार्टी के विधायक पूरे कर दे रहे हैं, वो भी ऐसे वक्त में जब कुछ महीने बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं। अब आप इतना सबकुछ पढ़ने के बाद मन ही मन सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि आप इस तरह की भूमिकाएं रचाने में मशगूल हो गए। आखिर माजरा क्या है। जरा कुछ खुलकर बताएंगे, तो चलिए आगे कि रिपोर्ट में हम आपको सबकुछ विस्तार से बताते हैं।
Till now, 2 obscene videos of Congress leader Mewaram Jain are viral.
A victim woman mentioned in complaint that Mewaram raped her & also sexually assaulted her infront of her minor daughter.
Rape case filed against him.
Mewaram is 70 years old & Ex MLA from Barmer in Rajasthan pic.twitter.com/9HUathRxiI— Anshul Saxena (@AskAnshul) January 6, 2024
दरअसल, कांग्रेस के विधायक मेवाराम का एक कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक महिला के साथ गलत काम करते हुए देखे जा रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस सवालों के घेरे में आ चुकी है। बीजेपी हमलावर हो चुकी है। हालांकि, अभी तक इस पूरे मामले में कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन बीजेपी की ओर से मोर्चा संभालते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि “मेवाराम युवा लड़कियों के साथ गलत हरकतें करते थे। राहुल गांधी को उनके (मेवाराम जैन) कार्यों के बारे में पता था, मगर फिर भी उन्होंने मेवाराम को टिकट दिया और मेवाराम के प्रति अपना समर्थन दिखाने के लिए उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई थी। तो ये था बीजेपी प्रवक्ता पूरे मामले पर बयान। अब जरा आइए पूरा माजरा विस्तार से समझ लेते हैं।
बेशर्मी और निर्लज्जता देखिए
जो @SupriyaShrinate @zoo_bear @ravishndtv @priyankagandhi IIT BHU पे नजाने कितने ट्वीट डाल रहे थे , चिल्ला चिल्ला के वीडियो बना रहे थे आज मेवाराम के Epstein कांड पर उनके मुँह में दही जम गई है !
Few questions to @SupriyaShrinate @priyankagandhi pic.twitter.com/sJ6U4ESOLH
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 6, 2024
तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज से 15 दिन पहले एक महिला ने पुलिस थाने जाकर मेवाराम और उनके साथी रामस्वरूप आचार्य पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इतना ही नहीं, तरहीर में मेवाराम पर 15 वर्षीय किशोरी के साथ भी दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा था। इसके बाद आरोपी ने कोर्ट का रूख किया, तो कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी , जिस पर पीड़िता ने आपत्ति भी जताई, लेकिन इस आपत्ति का कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि, आरोपी मेवाराम के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। फिलहाल, मामले को संज्ञान में लेने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अब ऐसे में जांच के बाद पूरा मामला क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निेगाहें टिकी रहेंगी।